गिरिडीह: जिले के एक गांव में भाभी के साथ यौनाचार करने और बेरहमी से पिटाई करने का एक मामला सामने आया है. इस कांड में आरोपी युवक को पेड़ से बांधने का भी वीडियो क्षेत्र में वायरल हुआ है. बताया जा रहा है कि गांव की एक महिला का पति दिव्यांग हैं. इसका फायदा महिला का देवर उठा रहा था और महिला का यौन उत्पीड़न कर रहा था. इसी प्रताड़ना से तंग आकर महिला घर से भागकर स्थानीय प्रमुख के घर आ पहुंची. महिला के पीछे-पीछे आरोपी देवर भी आ धमका. इस बीच लोगों ने आरोपी युवक को दबोच लिया और इसकी सूचना बिरनी थाना प्रभारी सुरेश कुमार मंडल को दी. शाम में पुलिस पहुंची और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर ले गई.
युवक ने लगाया पिटाई का आरोप
इधर, पुलिस गिरफ्त में आने के बाद आरोपी युवक ने कई लोगों पर बांध कर पिटाई करने का आरोप लगाया. इस आरोप के बाद बिरनी पुलिस ने युवक का मेडिकल चेकअप भी करवाया है. चेकअप के बाद युवक के खिलाफ पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए न्यायालय भेज दिया गया.
ये भी पढ़ें-लॉकडाउन को ठेंगा दिखा रहे कुछ लोग, मस्जिद में एक साथ जमा होने पर पुलिस ने खदेड़ा