गिरिडीह/जमुआ: देवरी थाना क्षेत्र के कोदंबरी स्थित एक गोदाम से चार सौ पचास बोरा चावल जब्त किया गया है. बीडीओ कुमार देवेश द्विवेदी के नेतृत्व में छापेमारी कर उक्त कार्रवाई की गई. छापेमारी की टीम कोदंबरी स्थित गोदाम के पास पहुंचते ही चावल का कारोबारी मौके से फरार हो गया.
बीडीओ के नेतृत्व में की गई छापेमारी
इस दौरान बीडीओ के नेतृत्व में की गई छापेमारी में चार सौ पचास बोरी चावल और चावल के गोदाम से खाली किए गए जुट की बोरियों को जब्त किया गया. अनुमान लगाया जा रहा है की उक्त चावल पीडीएस दुकानदारों से खरीदी गई है.