गिरिडीहः भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और कोडरमा के पूर्व सांसद डॉ रवींद्र कुमार राय ने कहा कि इस राज्यसभा चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी दीपक प्रकाश की जीत तय है. भाजपा को आजसू के अलावा निर्दलीय का भी साथ मिल रहा. वहीं खतरे में जेएमएम प्रत्याशी शिबू सोरेन की उम्मीदवारी है. इस चुनाव में कांग्रेस अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए जेएमएम को तोड़ सकती है.
शिबू सोरेन नहीं जा सकेंगे राज्यसभा, कांग्रेस देगी दगा: रवींद्र राय - राज्यसभा चुनाव
भाजपा नेता डॉ रवींद्र राय ने कहा इस राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस अपने प्रत्याशी को संसद तो भेज देगी, लेकिन दिशोम गुरु शिबू सोरेन दिल्ली नहीं जा सकेंगे. वे यहीं पर हेमंत को आशीर्वाद देंगे.
बीजेपी नेता रवींद्र राय
डॉ. रवींद्र राय ने गिरिडीह स्थित आवास में पत्रकारों से बात करते हुए राज्यसभा चुनाव को लेकर अपनी बातें कही. उन्होंने कहा कि हालिया दिनों में जेएमएम के सीनियर लीडरों में नाराजगी देखी जा रही है. यह नाराजगी राज्यसभा चुनाव में देखने को मिल सकती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए जेएमएम में फूट डाल सकती है.