गिरिडीह: जिले में कोयले की लूट और उसके लिए की गई साजिश के एक बड़े मामले का पर्दाफाश हुआ है. पुलिस की छानबीन में जो बात निकलकर सामने आई है, उसमें ट्रक चालक और मालिक ही पूरे मामले का मास्टरमाइंड निकला है. अब ट्रक का मालिक और चालक पुलिस की गिरफ्त में हैं.
ये भी पढ़ें- गिरिडीह में रोड रॉबरी, रास्ता रोककर तीन वाहनों में लूटपाट
कोयले की लूट के लिए साजिश
दरअसल 8 जुलाई 2021 को एक ट्रक पर कोयला लादकर हल्दिया पोर्ट ले जाया जा रहा था. लेकिन कागजात में कमी रहने के कारण ट्रक को वापस भेज दिया गया. 28 जुलाई को ट्रक धनबाद के निरसा टॉल गेट क्रॉस करते हुए धनबाद आयी थी. चार दिनों तक वाहन को छिपाकर रखा गया. जिसके बाद कोयले को गायब करने के लिए पूरी साजिश रची गई. ट्रक मालिक ने चालक की मिलीभगत से कोयले को गायब कर दिया. पूरी प्लानिंग के साथ गिरिडीह के ताराटांड़ जंगल में ट्रक के चालक को पहले झाड़ियों से बांध दिया गया. उसके बाद हार्ड कोक लदे ट्रक को अपराधियों द्वारा लूटने की एक एफआईआर दर्ज कराने के लिए थाने में आवेदन दिया गया.
पूरी साजिश को समझिए
आपको बता दें कि मंगलवार की सुबह जिले के ताराटांड़ थाना इलाके के जंगल की झाड़ी से एक व्यक्ति बंधा मिला था. झाड़ियों में बंधे व्यक्ति को जब स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से खोला तो उसने बताया कि वो JH10AG-1679 नंबर की ट्रक का चालक है और उसका नाम मोहम्मद आजाद है जो कि धनबाद के श्रीरामपुर बड़कीटांड़ का निवासी है. उसने ये भी बताया कि बाइक सवार अपराधियों ने उसे वहां बंधक बनाकर कोयला लदे ट्रक को लूट लिया है. जिसके बाद पुलिस उसे अपने साथ ताराटांड थाना ले गई. थाने में उसने जो बताया उससे पुलिस को चालक पर शक हो गया. इसके बाद एसडीपीओ अनिल और पुलिस निरीक्षक रत्नेश मोहन ठाकुर ने हर बिंदू पर जांच प्रारंभ की. टेक्निकल टीम का भी सहारा लिया गया. सख्ती से पूछताछ में चालक ने ये स्वीकार कर लिया कि लूटपाट की कहानी गलत है. ट्रक पर लदे कोयले को मालिक निजामुद्दीन ने दो अन्य व्यक्ति दिलदार अंसारी और ऋषि शर्मा के साथ मिलकर बेच दिया गया है.
1.20 लाख रुपये में बेचा गया कोयला
एसडीपीओ ने मुताबिक ट्रक मालिक, चालक और अन्य दो लोगों ने मिलकर 1 लाख 20 हजार रुपये में कोयले को बेच दिया और ट्रक को खाली अवस्था में डुमरी-बगोदर के टोल गेट के पास छिपाकर रख दिया गया. चालक की निशानदेही पर ताराटांड थाना पुलिस ने ट्रक और 50 हजार रुपये नगद बरामद कर लिया है. एसडीपीओ के अनुसार ट्रक के चालक मोहम्मद आजाद के अलावे ट्रक के मालिक मोहम्मद निजामुद्दीन अंसारी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.