गिरिडीहः भारत बंद का गिरिडीह में असर देखा जा रहा है. यहां बंद के समर्थन में झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस, भाकपा माले सड़क पर उतर आए हैं. सभी दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार विरोधी नारे लगाए और बसों के परिचालन को रोकने की कोशिश की. बंद को देखते हुए प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
ये भी पढ़ेंःभारत बंद आज, जानिए क्या है फार्म लॉ, जिस पर सरकार और किसान आमने-सामने
सड़क पर उतरे बंद समर्थक
सुबह 4 बजे ही जेएमएम और कांग्रेस समर्थक गिरिडीह रेलवे स्टेशन पहुंचे. यहां पर प्रदर्शन किया गया. यहां के बाद जेएमएम जिलाध्यक्ष संजय सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेश वर्मा और सतीश केडिया के साथ सैकड़ों समर्थक और नेता बस पड़ाव पहुंचे. यहां गिरिडीह से रांची जा रही बस को रोका गया. वहीं ट्रकों और ट्रैक्टर को रोककर मार्ग पर परिचालन बाधित कर दिया गया. जबकि पेट्रोल पंप को बंद करवाया गया. बंद को देखते हुए सुरक्षा की भी कड़ी व्यवस्था की गई थी. डीएसपी संजय राणा और नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी डटे हुए थे.
किसान विरोधी सरकार में बढ़ रही है महंगाई बंद के समर्थन में सड़क पर उतरे जेएमएम जिलाध्यक्ष संजय सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेश वर्मा व सतीश केडिया ने कहा कि किसान विरोधी इस सरकार में महंगाई भी बढ़ रही है. सरकार को ना तो आमलोगों की चिंता है और ना ही सरकार किसानों की हितैषी है.
बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा पिछले साल लाए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान 10 महीने से आंदोलन कर रहे हैं. अपने आंदोलन को और मजबूत करने के लिए किसानों ने आज (27 सितंबर) भारत बंद करने का एलान किया है. आपको बता दें कि 17 सितंबर 2020 को संसद में खेती से जुड़े तीनों कानून पास हो गए थे. ये वही कानून हैं, जिनके विरोध में पिछले साल नवंबर से शुरू हुआ किसानों का आंदोलन अब तक जारी है.