झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बिरहोरों को सरकारी प्रयास से बनाया जाएगा हूनरमंद, उत्थान के लिए बैंक देगा कर्ज

समाज में विलुप्त होती बिरहोर जनजाति के लोग समाज के अंतिम पायदान पर खड़े नजर आते हैं.ऐसे में सरकार की तरफ से उनका जीवन संवारने का प्रयास किया जाएगा. इसके लिए बैंक भी उन्हें लोन देगी.

लोगों के साथ बैंक अधिकारी

By

Published : Jul 24, 2019, 10:48 AM IST

बगोदर/गिरिडीह: आदिम जनजाति बिरहोरों का जीवन संवारने में सरकारी स्तर से प्रयास किया जाएगा. उन्हें आसानी से कर्ज देकर हुनरमंद बनाया जाएगा एवं पुस्तैनी हुनर को और भी विकसित किया जाएगा. बिरहोरों को इसके लिए निशुल्क में ट्रेनिंग भी दी जाएगी.

सहायक बैंक प्रबंधक रवि प्रकाश का बयान

इसे लेकर मंगलवार को प्रशासन ने बगोदर के अटका अंतर्गत बूढ़ाचांच के बिरहोरों के साथ मंगलवार को बैठक किया. बैठक में एसडीएम राम कुमार मंडल, पटना एसबीआई के सहायक प्रबंधक रवि प्रकाश, बगोदर बीडीओ रवींद्र कुमार आदि बैठक में उपस्थित थे.एसडीएम ने कहा कि बिरहोरों के उत्थान के लिए सरकार प्रयासरत है. सरकारी योजनाओं का लाभ देकर समुदाय का उत्थान कराया जाएगा.

ये भी पढ़ें-4 लोगों की पीट-पीटकर मौत पर हो सकता है बड़ा खुलासा, बहू पर हत्या करवाने का शक

बैंक के सहायक प्रबंधक रवि प्रकाश ने कहा कि स्वंय सहायता समूह बनाकर बिरहोरों के उत्थान के लिए बैंक के द्वारा उन्हें आसानी से कर्ज दिया जाएगा. उन्हें बकरी और सूअर पालन के लिए भी प्रेरित कर सहयोग किया जाएगा. मौके पर दो समूहों के बीच बैंक खाता सहित एक-एक सेट बक्सा, दरी, ड्रम आदि भी वितरण किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details