बगोदर/गिरिडीह: आदिम जनजाति बिरहोरों का जीवन संवारने में सरकारी स्तर से प्रयास किया जाएगा. उन्हें आसानी से कर्ज देकर हुनरमंद बनाया जाएगा एवं पुस्तैनी हुनर को और भी विकसित किया जाएगा. बिरहोरों को इसके लिए निशुल्क में ट्रेनिंग भी दी जाएगी.
इसे लेकर मंगलवार को प्रशासन ने बगोदर के अटका अंतर्गत बूढ़ाचांच के बिरहोरों के साथ मंगलवार को बैठक किया. बैठक में एसडीएम राम कुमार मंडल, पटना एसबीआई के सहायक प्रबंधक रवि प्रकाश, बगोदर बीडीओ रवींद्र कुमार आदि बैठक में उपस्थित थे.एसडीएम ने कहा कि बिरहोरों के उत्थान के लिए सरकार प्रयासरत है. सरकारी योजनाओं का लाभ देकर समुदाय का उत्थान कराया जाएगा.