गिरिडीह: झारखंड के पहले मुख्यमंत्री सह भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर हमला बोला है. बाबूलाल ने कहा कि राज्य की कानून व्यवस्था चौपट हो गयी है. नक्सलियों के साथ-साथ अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है. महिला हिंसा लगातार हो रहा है. राज्य में मासूम बच्चियां भी सुरक्षित नहीं है.
हेमंत सरकार में बढ़ा नक्सलियों-अपराधियों का मनोबल: बाबूलाल मरांडी - पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी
भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति चरमरा गयी है.
बाबूलाल मरांडी
बाबूलाल ने कहा कि राज्य सरकार को जनता के दुख से कोई सरोकार नहीं है. विकास के सारे काम बंद हैं. सरकार सिर्फ घोषणा पर घोषणा कर रही है. जमीन पर एक भी काम नहीं हो रहा है. भ्रष्टाचार भी अपने चरम पर है. वहीं, दुमका और बेरमो उपचुनाव में मिली हार पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा का वोट प्रतिशत बढ़ा है.