झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

गिरिडीह पहुंची ATS रांची की टीम, 5 लोगों से की गई पूछताछ - लोगों से पूछताछ

आतंकवाद निरोधक दस्ता रांची की टीम ने शहर के अलग-अलग मोहल्ले में रहने वाले पांच लोगों से पूछताछ की है. पूछताछ के बाद टीम वापस रांची चली गई. लेकिन एटीएस की इस कार्रवाई से शहर में हड़कंप मच गया है.

कान्सेप्ट ईमेज

By

Published : Feb 17, 2019, 6:16 PM IST

गिरिडीह: आतंकवाद निरोधक दस्ता रांची की टीम ने शहर के अलग-अलग मोहल्ले में रहने वाले पांच लोगों से पूछताछ की है. पूछताछ के बाद टीम वापस रांची चली गई. लेकिन एटीएस की इस कार्रवाई से शहर में हड़कंप मच गया है.

जानकारी के अनुसार रांची एटीएस से जुड़े अधिकारी और जवान सबसे पहले मुफस्सिल और पचम्बा थाना पहुंचे. उसके बाद उनकी टीम चैताडीह गांव पहुंची. इस गांव में चार लोगों से पूछताछ की गई. चैताडीह के बाद एक अन्य मोहल्ले में टीम ने एक युवक से पूछताछ की. पूछताछ के बाद टीम वापस चली गई.

बता दें कि एटीएस ने जिन लोगों से पूछताछ की है, उनके सगे संबंधी या दोस्तों का सीधा संबंध उन संगठनों से है, जिसपर सरकार ने प्रतिबंध लगा रखा है. हालांकि टीम ने जिनसे पूछताछ की है, उनके मोबाइल रिकॉर्ड और सोशल मीडिया एकाउंट की भी जांच की है. इधर पुलवामा घटना के बाद एटीएस की टीम के शहर में आने से चर्चाओं का बाजार गर्म है. वहीं, लोकल पुलिस कुछ भी बताने से साफ इंकार कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details