झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

गिरिडीह सीट पर हर हाल में लड़ेंगे चुनाव, अब गठबंधन को करना है फैसला- AJSU - गिरिडीह न्यूज

कुछ ही महीनों बाद लोकसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में सभी दल अपनी- अपनी जमीन तलाशने में जुट गए हैं. सूबे में बीजेपी साथ-साथ कदमताल करने वाली आजसू पार्टी की नजर इस बार गिरिडीह लोकसभा सीट पर है. भाजपा की सिटिंग सीट होने के बावजूद आजसू ने इस सीट पर अपनी सक्रियता बढ़ा दी है.

लोकसभा चुनाव की तौयारी में आजसू

By

Published : Feb 27, 2019, 5:46 PM IST


गिरिडीह: कुछ ही महीनों बाद लोकसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में सभी दल अपनी- अपनी जमीन तलाशने में जुट गए हैं. सूबे में बीजेपी साथ-साथ कदमताल करने वाली आजसू पार्टी की नजर इस बार गिरिडीह लोकसभा सीट पर है. भाजपा की सिटिंग सीट होने के बावजूद आजसू ने इस सीट पर अपनी सक्रियता बढ़ा दी है.

लोकसभा चुनाव की तौयारी में आजसू

गिरिडीग सीट पर दावा ठोक रही आजसू पार्टी ने यहां बूथ कमिटियों का गठन करना शुरू कर दिया है. आजसू के बड़े नेता इलाके में लगातार सक्रिय हैं. पार्टी की ओर से आए दिन कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें अच्छी खासी भीड़ भी जुट रही है.
आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव लम्बोदर महतो का कहना है कि भले ही गठबंधन भाजपा से है. लेकिन आजसू ने गिरिडीह लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का मन बना लिया है.
इधर, आजसू की सक्रियता पर सीटिंग सांसद रविन्द्र कुमार पांडेय का कहना है कि आजसू हमारा सहयोगी दल है. वो क्षेत्र में कार्यक्रम भी कर रही है. इस पूरे मामले पर आलाकमान की भी नजर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details