गिरिडीहः राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की घोषणा हो चुकी है. चार चरणों में चुनाव होगा. पहले चरण का मतदान 14 मई, दूसरे चरण का मतदान 19 मई, तीसरे चरण का मतदान 24 मई और अंतिम चरण का मतदान 27 मई को है. इन चारों चरणों में गिरिडीह के पंचायतों में मतदान होना है.
यह भी पढ़ेंःपंचायत चुनाव की बजी डुगडुगी, आचार संहिता लागू
जिले में जिला परिषद सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य और वार्ड सदस्य के कुल 5296 पद हैं. इन 5296 पद पर प्रतिनिधि का चयन 344 पंचायतों के 15 लाख 64 हजार 90 मतदाता करेंगे. इसमें महिला मतदाताओं की संख्या 743519, पुरुष मतदाताओं की संख्या 820557 और थर्ड जेंडर की संख्या 14 हैं. मतगणना के बाद जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, 13 प्रखंड प्रमुख, उप प्रमुख और 344 उप मुखिया का चयन निर्वाचित जन प्रतिनिधि करेंगे. रविवार को डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पंचायत चुनाव की तैयारी कर ली गई है. सुरक्षा का भी पुख्ता इंतजाम है. कोषांग का भी गठन किया गया है.