गिरिडीहः जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. वहीं लोगों की मौत भी हो रही है. ऐसे में लोगों को मास्क पहनने और दूरी का पालन करने को लेकर प्रशासन लगातार जागरूकता अभियान चला रहा है. वहीं प्रशासन के निर्देश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती भी बरती जा रही है. गुरुवार की दोपहर में सदर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान एसडीपीओ कई दुकानों में गए और लोगों को मास्क पहनने को कहा. इस दौरान लापरवाही बरतने वाले दुकानदारों को चेतावनी भी दी. जबकि बगैर मास्क के चल रहे लोगों को मास्क देते हुए आगे से लापरवाही नहीं बरतने को कहा.
कोरोना को लेकर प्रशासन सख्त, फ्लैग मार्च के साथ मास्क की हुई चेकिंग
कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है. इसके बावजूद लोग लापरवाही बरत रहे हैं. इसे देखते हुए गिरिडीह प्रशासन भी सख्त हो गया है. फ्लैग मार्च के साथ साथ मास्क चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है.
कोरोना को लेकर प्रशासन सख्त
ये भी पढ़ेंःगिरिडीह: गर्मी शुरू होने के साथ ही कई गांव में भीषण जलसंकट, चुआं खोदकर गंदा पानी पीने को मजबूर लोग
दूसरी तरफ अंचलाधिकारी शशि भूषण तथा नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. इस दौरान बगैर मास्क के दिखे लोगों पर सख्ती भी दिखाई गई. इस क्रम में लोगों से दूरी बनाने और सावधानी बरतने की अपील की गई. साथ ही साथ मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील की गई कि जुमा का नमाज अपने अपने घरों में ही पढ़ें. थाना प्रभारी रामनारायण ने कहा कि इस बीमारी से बचने के लिए सभी को सतर्क रहना होगा. अनावश्यक बाजार में भीड़ लगाने वाले लोगों के विरूद्ध विथि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.इसी तरह नगर थाना सभागार में पुलिस पदाधिकारियों को कोविड 19 से संबंधित आदेशों का अनुपालन कराने हेतू निर्देश दिए गए. यहां थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक राम नारायण चौधरी ने अधिकारियों को कोरोना संक्रमण से बचने के उपाय भी बताये.
Last Updated : Apr 16, 2021, 7:26 AM IST