झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

घूस लेने के आरोप में रोजगार सेवक को एसीबी ने किया गिरफ्तार, सरकारी काम के बदले ले रहा था रिश्वत - bribe amount

गिरिडीह में एसीबी ने रोजगार सेवक को गिरफ्तार कर लिया है. रोजगार सेवक पर सरकारी काम के बदले 1500 रुपये घूस मांगने का आरोप है.

ACB arrested rozgar sevak for taking bribe in giridih
रोजगार सेवक गिरफ्तार

By

Published : Jun 15, 2022, 1:25 PM IST

गिरिडीह:जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में एक रोजगार सेवक को रिश्वत की रकम के साथ एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया है. मोहम्मद मोईनुद्दीन नामक रोजगार सेवक तीसरी प्रखंड के बरवाडीह पंचायत में कार्यरत था. गावां थाना इलाके के सांख निवासी आदित्य कुमार की शिकायत पर एसीबी ने ये कार्रवाई की है.

बताया गया जा रहा है कि आदित्य कुमार के पिता बढ़न महतो के नाम पर बरवाडीह पंचायत के घंघरीकुरा में तालाब निर्माण का कार्य मिला है. तालाब निर्माण के लिए इनके पिताजी को प्रथम किस्त के रूप में एक लाख मिला था. जिसके उपरांत तालाब का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण कर लिया गया. अब शेष राशि 03 लाख की निकासी के लिए रोजगार सेवक मोईनुद्दीन 2800 रुपये की मांग कर रहा था. आदित्य ने काफी आरजू विनती की और रोजगार सेवक से कहा कि वह 1500 रुपया ही दे पायेगा. इसपर रोजगार सेवक ने मास्टर रोल की मांग रखी और साथ में यह कहा कि 15 जून को ऑफिस में आकर पैसा दे दीजियेगा. आदित्य ने इसकी शिकायत एसीबी धनबाद से की. जिसके बाद बुधवार को तिसरी प्रखंड मुख्यालय में छापेमारी कर रोजगार सेवक को गिरफ्तार कर लिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details