झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

गिरिडीह में बोलेरो ने बुलेट में मारी टक्कर, 4 शख्स की दर्दनाक मौत - 4 people killed in road accident

गिरिडीह में एक सड़क हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों ने मुआवजे को लेकर सड़क जाम कर दी, जिसके बाद उन्हें पेंशन और आवास के आश्वसन के बाद आक्रोशित लोगों ने जाम हटाया.

रोते बिलखते परिजन

By

Published : Nov 22, 2019, 10:46 AM IST

गिरिडीह: जमुआ-कोडरमा मुख्य मार्ग पर हीरोडीह थाना क्षेत्र के धुरैता चौक के पास गुरुवार को सड़क दुर्घटना में 4 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना से पूरे गांव में मातम पसरा है.

वीडियो में देखें पूरी खबर

बताया जा रहा है कि अरूण यादव की भतीजी प्रीति कुमारी की शादी बुधवार रात को हुई थी. गुरुवार सुबह प्रीति की डोली उठी और उसकी विदाई के बाद अरूण अपने चचेरे भाई राजू यादव और रिश्ते में गांव के ही दूसरे चचेरे भाई लालू यादव और मौसेरे भाई बबलू यादव(बेंगाबाद) के साथ एक ही बुलेट पर सवार होकर निकला था. इस बीच एक तेज रफ्तार बोलेरो ने बुलेट को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में चारों की मौके पर ही मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- ओडिशा पुलिस ने रांची में की छापेमारी, सोना के साथ एक लुटेरे को किया गिरफ्तार

ओवरटेक बना घटना का कारण
जानकारी के मुताबिक, चारों मृतक जमुआ प्रखंड क्षेत्र के महेशरायडीह गांव निवासी हुरो यादव के पुत्र अरूण यादव (30), एतवारी यादव के पुत्र राजू यादव (35), गुलू यादव के पुत्र लालू यादव (38) और बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बेंगाबाद निवासी बालेश्वर यादव के पुत्र बबलू यादव (35) बुलेट पर सवार होकर जमुआ से खोरीमहुआ की ओर जा रहे थे. इस बीच सामने से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने बुलेट को टक्कर मार दी. घटना के बाद दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए.

घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. लोगों ने देखा की 2 युवकों की मौत हो चुकी है. जबकि अन्य दो शख्स बुरी तरह घायल हैं. घायलों को स्थानीय लोगों ने अस्पताल भेजा, लेकिन रास्ते में ही दोनों ने दम तोड़ दिया. हालांकि बोलेरो चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया.

मुआवजे की मांग को लेकर 4 घंटे तक आवागमन बाधित
इधर, घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची मामले की जानकारी ली. इस बीच मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीण के साथ परिजन सड़क पर आ गये. लोगों ने घटनास्थल पर ही सड़क जाम कर दी. सड़क जाम की सूचना पर जमुआ अंचलाधिकारी रामबालक कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने काफी देर तक लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन लोग पहले मुआवजा की मांग कर रहे थे. इस बीच सीओ ने पारिवारिक लाभ के तहत मुआवजा देने, मृतकों के आश्रितों को पेंशन के साथ आवास देने की घोषणा की इसके बाद जाम हटा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details