गिरिडीह: रविवार को गिरिडीह शहर में निकले तिरंगा यात्रा के दौरान हुए पथराव की घटना को लेकर नगर थाना में अलग-अलग चार प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दो प्राथमिकी दंडाधिकारी ने तो एक प्राथमिकी विहिप के जिला मंत्री तो एक अन्य प्राथमिकी मुर्गा दुकानदार के आवेदन पर दर्ज की गयी है.
जानकारी देते संवाददाता अमरनाथ सिन्हा मुर्गा दुकानदार शाहनवाज अहमद ने जो प्राथमिकी दर्ज कराई है, उसमें जमुआ विधानसभा के भाजपा विधायक केदार हाजरा, गांडेय के पूर्व विधायक सह भाजपा नेता प्रोफेसर जयप्रकाश वर्मा, नगर पर्षद के पूर्व अध्यक्ष सह भाजपा नेता दिनेश यादव, जिला परिषद उपाध्यक्ष कामेश्वर पासवान समेत 11 भाजपा कार्यकर्ताओं पर भीड़ को उकसाने का आरोप लगाया गया है. वहीं, विहिप के जिला सह मंत्री राकेश कुमार आर्या ने प्राथमिकी में वार्ड पार्षद सैफ अली गुड्डू समेत 7 लोगों पर पथराव करने का आरोप लगाया गया है. प्राथमिकी के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
100-150 अज्ञात बने अभियुक्त
पहली प्राथमिकी विहिप के जिला महामंत्री राकेश कुमार आर्या के लिखित शिकायत पर दर्ज की गई है. प्राथमिकी में वार्ड नंबर 26 के वार्ड पार्षद सैफ अली गुड्डू, बड़ा चौक के गुलाम सरबर नवाब, बीबीसी रोड के राजा असलम, गुफरान, सोनू उर्फ दानिश, लड़न मियां, सरफराज समेत लगभग 100-150 अज्ञात को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. इन सभी पर तिरंगा यात्रा पर कसाई मुहल्ला एम बाजार के बगल में लाठी, डंडे, भाला, तलवार और बम बारूद से लैस होकर जुलूस पर हमला करने का आरोप है.
मुर्गा दुकानदार ने किया भाजपा नेताओं पर मुकदमा
मौलाना आजाद चौक के पास मुर्गा दुकान चलाने वाले स्टेशन रोड निवासी शाहनवाज अहमद के लिखित शिकायत पर दूसरी प्राथमिकी तिरंगा यात्रा में शामिल लोगों पर दर्ज की गई है. प्राथमिकी में कहा गया है कि जुलूस का नेतृत्व गांडेय विधायक प्रो. जयप्रकाश वर्मा, जमुआ विधायक केदार हजारा, नगर पर्षद के पूर्व अध्यक्ष दिनेश यादव, धरियाडीह के दीपक यादव, नगर पर्षद के पूर्व उपाध्यक्ष विभाकर पांडेय, जिला परिषद उपाध्यक्ष कामेश्वर पासवान, मकतपुर के संदीप डंगइच, बक्सीडीह रोड के शिवम आजाद, वार्ड पार्षद सुमित कुमार, कसाई मुहल्ला मोड निवासी विवेश जालान, उदनाबाद के मुखिया प्रतिनिधि दिलीप उपाध्याय कर रहे थे.
वे लोग काफी आपत्तिजनक और धर्म के खिलाफ नारा लगा रहे थे. उपरोक्त लोगों के भड़काउ नारे की वजह से जुलूस में शामिल लोग उग्र हो गए और हिंसा करने लगे. उपरोक्त लोगों के उकसाने से भीड़ दुकानों को चिन्हित कर तोड़-फोड़ करने लगे. भीड़ में लाठी, हॉकी स्टिक और रॉड लिए कुछ लोग उन्हें मारने लगे. प्राथमिकी में शिव मुहल्ला के गौतम कुमार राम, संदीप कुमार, आशीष कुमार, स्टेशन रोड के आलोक केसरी, टिंकू केसरी, गद्दी मुहल्ला के मनोज सिंह, राहुल कुमार, पंकज कुमार, बरमसिया के ननुवा, धोबिया गली के बिरजू यादव, आकाश यादव, सतीश खटीक और छोटू खटीक, शिव मुहल्ला मंदिर गली के प्रभात राम, नगिना सिंह रोड के बॉबी बंगाली और जय राम नगर के राजू दास समेत लगभग 500 अज्ञात लोगों पर मुर्गी दुकान में लूटपाट और तोड़-फोड़ करने आरोप लगाया है. एफआईआर में कहा गया है कि उसे करीब 25 हजार रूपए का नुकसान हुआ है.
नकाबपोश लड़की से उलझने के बाद हुई थी पत्थरबाजी
तिरंगा यात्रा के दौरान विधि व्यवस्था ड्यूटी पर प्रतिनियुक्त गिरिडीह प्रखंड के कनीय अभियंता (मनरेगा) मनोज कुमार के शिकायत पर तीसरी प्राथमिकी दर्ज हुई है. यह प्राथमिकी नाजायाज मजमा बनाकर पत्थरबाजी करने, तोड़-फोड़ करने, पुलिस बल पर पथराव करने, विधि व्यवस्था में व्यवधान डालने के आरोप में दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में कहा गया है कि जुलूस वापसी के क्रम में लगभग 01:15 बजे पदम चौक से बस स्टेंड की ओर जाने वाली सड़क में दो नाकाबपोश लड़की जुलूस के साथ उलझ गई. इसका वीडियो उपलब्ध है. उसके बाद बस स्टेंड रोड की ओर से 20-25 की संख्या में अज्ञात लोग पत्थरबाजी करने लगे, जिसमें जुलूस में सम्मिलित लोग भी पत्थरबाजी में उतर आए और दोनों ओर से पत्थरबाजी होने लगी.
ये भी पढे़ं:संजीवनी बिल्डकॉन मामले में CBI कोर्ट में हुई सुनवाई, निदेशक अनामिका नंदी सहित पांच पर आरोप तय
प्राथमिकी में कहा गया है कि दोनों पक्षों को अलग रखने का प्रयास किया गया और दोनों पक्षों से शांति बहाली की अपील की गई, लेकिन दोनों पक्ष इसे अनसुना कर पुलिस बल के ऊपर ही पत्थरबाजी करने लगे. इससे पुनि सुरेश कुमार मंडल, प्रअनि नागेंद्र कुमार और प्रअनि प्रकाश कुमार घायल हो गए. प्राथमिकी में कहा गया है कि इस घटना का वीडियो उपलब्ध है. वीडियो के आधार पर भविष्य में इसकी पहचान होने की स्थिति में नामित की जाएगी.
दंडाधिकारी के आवेदन पर दर्ज हुआ चौथा मामला
तिरंगा यात्रा के दौरान काली बाड़ी चौक पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी विजय कुमार रवानी के शिकायत पर नगर थाना में चौथी प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में कहा गया है कि जुलूस लगभग 01:20 बजे दिन में बड़ा चौक से पदम चौक, काली बाड़ी होते हुए टॉवर चौक की ओर लौट रही थी. इसी दौरान जुलूस के पिछले हिस्से में पदम चौक से काली बाड़ी की ओर भगदड़ होते हुए दिखाई दिया. इसके साथ ही कुछ दूरी से भीड़ के ऊपर अज्ञात लोगों ने पदम चौक पर पत्थरबाजी की. लोग भागते हुए बीबीसी रोड आदि की ओर जाने लगे तो बीबीसी रोड से भी पत्थरबाजी होने लगी. पत्थरबाजी को रोकने के लिए पुलिस अधिकारियों ने पहल की तो उन पर भी पत्थरबाजी की गई, जिसमें कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए.
दो लड़कियों ने दर्ज करवाई छेड़खानी की प्राथमिकी
वहीं, महिला थाना में भी एक एफआईआर दर्ज की गयी. यहां पर दो लड़कियों ने एफआईआर दर्ज करवाई है. कहा कि वे लोग एम बाजार से मार्केटिंग कर उतर रही थी कि इसी दौरान वहां से तिरंगा यात्रा गुजर रहा था. इस दौरान तिरंगा यात्रा में शामिल तीन चार लोग धक्का दे दिए और उनके साथ अश्लील हरकत की गयी. यह भी कहा कि वे शिकायत लेकर वहां पर मौजूद पुलिस अधिकारी के पास भी गयी, लेकिन उल्टे उन्हें ही डांटकर भगा दिया गया.
ये भी पढ़ें:CAA पर बीजेपी के समर्थन रैली पर कांग्रेस का तंज, कहा- लागू करने से पहले जनता की लेनी चाहिए थी राय
दो आरोपी धराए
इधर, इन घटनाओं को लेकर पुलिस ने दो उपद्रवी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. दोनों की गिरफ्तारी सीसीटीवी फुटेज और वीडियोग्राफी की जांच कर की गई है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद गिरफ्तार आजाद नगर के मो. मुन्ना और नगिना सिंह रोड के आसिफ अंसारी न्यायिक हिरासत में केंद्रीय कारा गिरिडीह भेज दिया गया. नगर थाना प्रभारी आदिकांत महतो ने इसकी पुष्टि की है. वहीं, पुलिस ने दो छापेमारी के दौरान दो हथियार भी जब्त किया है.