झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

गिरिडीहः तेज आंधी से घर पर गिरा विशालकाय पेड़, बाल बाल बचे लोग

गिरिडीह के जमुआ में बुधवार को आई तेज आंधी और बरिश से विशाल पेड़ 3 घरों पर पेड़ गिर गया. जिससे घरों के धंसने की वजह से लगभग 25 लोग बेघर हो गए. हालांकि सभी बाल-बाल बच गए. मामले में पीड़ित परिवार ने सरकार से आवास और मुआवजे की मांग की है.

By

Published : May 28, 2020, 1:39 PM IST

big tree fell by storm in giridh
पेड़ गिरने से बेघर हुआ परिवार

जमुआ, गिरिडीहः बुधवार की शाम को तेज आंधी के साथ हुई बारिश के दौरान घर पर पेड़ गिर जाने से देवरी प्रखंड के बेडोडीह पंचायत के नावाडीह गांव के संयुक्त रुप से बने तीन घर धंस गये. घर धंस जाने से तीनों परिवार के पचीस सदस्य बेघर हो गए.

पेड़ गिरने की घटना के वक्त तीनों परिवार के बारह सदस्य घर के अंदर मौजूद थे. पेड़ गिरने की आवाज सुनकर सभी घर से भाग निकले. हालांकि घर से बाहर भागने के क्रम में एक महिला गेंदसी देवी को पैर में चोट भी आयी है. घर पर पेड़ गिर जाने से परिवार के सदस्य सहमे हुए हैं. इस बाबत भुक्तभोगी परिवार के छोटू यादव, शिवदयाल यादव, लखिया देवी, हिरिया देवी और दिनेश यादव ने बताया कि तेज आंधी के साथ हुई बारिश के दौरान घर के सामने लगा बरगद का पुराना पेड़ का आधा भाग घर पर गिर गया. पेड़ गिरने की आवाज सुनकर घर के सदस्यों ने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई.

ये भी पढ़ें-1,244 मजदूर मोरबी से पहुंचे टाटानगर रेलवे स्टेशन, स्वास्थ्य जांच कर भेजे गए घर

पेड़ गिरने के कारण घर के अंदर रखे सभी सामान क्षतिग्रस्त हो गए हैं. वहीं घर धंस जाने से परिवार बेघर भी हो गया है. भुक्तभोगी परिवार रहने के लिए आवास और मुआवजा देने की मांग कर रहा है. मुखिया प्रतिनिधि अर्जुन महतो, जागेश्वर प्रसाद यादव, भाजपा के जितेंद्र कुमार ने भी सरकार से भुक्तभोगी परिवार को मुआवजा देने की मांग की है. इधर मामले की सूचना पाकर देवरी के अंचलाधिकारी सह बीडीओ सुधीर कुमार नावाडीह पहुंचकर भुक्तभोगी परिवार से मिले. अंचलाधिकारी ने कहा कि प्रावधान के मुताबिक पीड़ित परिवार को मुआवजा उपलब्ध करवाया जाएगा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details