झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

गढ़वा में शुरू हुआ 3 दिवसीय साहसिक पर्यटन महोत्सव

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इन स्थलों पर मूलभूत विकास कराना बेहद जरूरी है. सुविधाएं होंगी तो पर्यटक खुद-ब-खुद खिंचे चले आएंगे. केरल और गोवा इसके जीते जागते उदाहण हैं.

By

Published : Mar 11, 2019, 8:40 PM IST

वीडियो में देखें पूरी खबर

गढ़वा: जिले में पर्यटन के विकास के लिए लगातार प्रयास हो रहे हैं. झारखंड पर्यटन विभाग की ओर से जिले में साहसिक पर्यटन महोत्सव का आयोजन कर युवाओं को साहसिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसके साथ ही गढ़वा को पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने का रास्ता भी तैयार किया जा रहा है.

खूबसूरत पहाड़ियों, संगीत की धुन बिखेरती पहाड़ियां, कलकल बहती नदियां, देव स्थलों से समृद्ध गढ़वा उग्रवादी धमक और बेरोजगारी के कारण भले ही आर्थिक रूप से पिछड़ गया है, लेकिन सैलानियों को अपनी ओर खींचने में पूरी तरह सक्षम है. बशर्ते इसे पर्यटन के रूप में विकसित और व्यवस्थित कर दिया जाए.

डीसी हर्ष मंगला ने जिले में पर्यटन को बढ़वा देने पर विचार किया. इसे धरातल पर उतारने की भी कोशिश की. डीसी की कोशिशों से गढ़वा में तीन दिवसीय साहसिक पर्यटन महोत्सव का आयोजन हो रहा है.

वीडियो में देखें पूरी खबर

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इन स्थलों पर मूलभूत विकास कराना बेहद जरूरी है. सुविधाएं होंगी तो पर्यटक खुद-ब-खुद खिंचे चले आएंगे. केरल और गोवा इसके जीते जागते उदाहण हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details