दुमका:जरमुंडी थाना क्षेत्र के में एक युवती के पिता ने गांव के ही एक युवक पर अपहरण का मामला दर्ज करवाया. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक युवती को बरामद कर लिया और युवक को जेल भेज दिया.
गांव के ही युवक पर लगा लड़की के अपहरण का आरोप, थाना प्रभारी ने कहा- प्रेम प्रसंग का है मामला - Jharkhand news
दुमका के जरमुंडी थाना क्षेत्र में 20 साल की युवती के अपहरण के मामले पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया. हालांकि थाना प्रभारी का कहना है कि यह प्रेम प्रसंग का मामला है और कोर्ट ही इसका फैसला करेगी.
ये भी पढ़ें:संथाल परगना में साइबर अपराधियों पर कसेगा शिकंजा, संपत्ति होगी जब्त
जानकारी के अनुसार, जरमुंडी थाना क्षेत्र में एक 20 वर्षीय युवती का अपहरण करने का आरोप गांव के ही एक युवक पर लगा. जैसे ही यह मामला पुलिस तक पहुंचा वह एक्टिव हो गई और तुरंत ही युवक और युवती को बरामद कर लिया. इसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने युवक को जेल भेज दिया. हालांकि थाना प्रभारी थाना प्रभारी दयानंद साह बताया कि मामला प्रेम प्रसंग है. युवक युवती दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं और सहमती के बाद ही घर से भागे थे. उन्होंने कहा कि अब मामला कोर्ट के पास है और आगे का फैसला न्यायलय ही करेगा.