दुमका: उपराजधानी में ईटीवी भारत के खबर का असर हुआ है. हमने जरमुंडी प्रखंड के बनवारा गांव की महिलाओं को जननी सुरक्षा योजना का लाभ नहीं मिलने की खबर प्रकाशित की थी. यह लाभ उन्हें प्रसव के तुरंत बाद मिलना था, लेकिन उनके बच्चे 1 से 2 वर्ष के हो गए और अबतक सरकारी सुविधा ये माताएं कोसों दूर हैं. इसे लेकर कई बार महिलाएं अस्पताल का चक्कर काट चुकी हैं, लेकिन उन्हें योजना के14 सौ रुपये अबतक नहीं मिले. खबर पढ़ने के बाद सांसद और सिविल सर्जन ने इस मामले में संज्ञान लिया है.
सासंद ने ईटीवी भारत को दिया धन्यवाद
ईटीवी भारत पर खबर आने के बाद जनप्रतिनिधि से लेकर अधिकारी सभी एक्टिव हो गए. दुमका सांसद सुनील सोरेन ने इस खबर को सामने लाने के लिए ईटीवी भारत को धन्यवाद देते हुए कहा कि जन सरोकार से जुड़ी इस खबर को सामने लाने के लिए धन्यवाद. उन्होंने कहा कि माताओं को उनका हक मिलेगा. साथ ही इस मामले को जिसने लटकाया है उस पर भी कार्रवाई की जाएगी.