झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

मयूराक्षी पुल दे रही हादसों को न्योता, आश्वासन के भरोसे चल रहे हजारों वाहन

दुमका के मयूराक्षी नदी पर बना विजयपुर ब्रिज की स्थिति अत्यंत दयनीय है. इस पुल पर कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है, लेकिन इसकी कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है.

पुल दे रही हादसों को न्यौता

By

Published : Jul 16, 2019, 6:54 PM IST

Updated : Jul 16, 2019, 7:17 PM IST

दुमका: गोविंदपुर-साहिबगंज हाईवे पर मयूराक्षी नदी पर बना विजयपुर ब्रिज अत्यंत जर्जर हो चुका है. पुल पर गड्ढे नजर आ रहे हैं. वहीं, इसका छड़ तक बाहर निकल गया है. आवागमन की दृष्टि से यह पुल अत्यंत व्यस्त है. दुमका से जामताड़ा, धनबाद और पश्चिम बंगाल जाने वाले लोग इस पुल का इस्तेमाल करते हैं. इस पर प्रतिदिन हजारों वाहन गुजरते हैं. लोगों का कहना है कि पुल की स्थिति अत्यंत खतरनाक है और इस पर कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.

देखें पूरी खबर

लोग इसकी शीघ्र मरम्मत करने की मांग की है
आपको बता दें कि यह पुल लगभग डेढ़ दशक पुराना है. गोविंदपुर-साहिबगंज सड़क का निर्माण जब 4 साल पहले हो रहा था. उस वक्त इस पुराने पुल को रहने दिया गया. अगर सड़क के साथ नया ब्रिज बनता तो ऐसी स्थिति नहीं आती. वहीं, लोगों की मांग है कि सरकार इस पर अविलंब ध्यान दें और पुल की मरम्मत कराएं.

ये भी पढे़ं-विधवा गांव के नाम से जानते हैं इस गांव को लोग, अब बदल रही है तस्वीर

अधिकारी ने दिया जल्द मरम्मत का आश्वासन
इस संबंध में अधिकारी इस बात का आश्वासन तो दे रहे हैं कि पुल का निर्माण मरम्मत जल्द कराई जाएगी, लेकिन कैमरे पर कुछ बोलना नहीं चाहते.

Last Updated : Jul 16, 2019, 7:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details