झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

आपसी विवाद में दो पक्षों में मारपीट, चले लाठी-डंडे, कई जख्मी

दुमका में आपसी विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गई. इस मारपीट में दो महिला समेत एक शख्स घायल हो गया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है.

Two groups fight in mutual dispute in dumka, Fight in two groups in dumka, news of Dumka Jama Police Station, दुमका में दो पक्षों में आपसी विवाद में मारपीट, दुमका में दो गुटों में मारपीट, दुमका जामा थाना की खबरें
दुमका जामा थाना

By

Published : Sep 25, 2020, 2:18 AM IST

दुमका: जामा थाना क्षेत्र के कटंगी पंचायत के ओगेया बांध गांव में बुधवार को आपसी विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट में दो महिला समेत एक व्यक्ति घायल हो गया. देर शाम दोनों पक्ष के लोगों ने जामा थाना में मामला दर्ज कराया है. महिला जितनी देवी को काफी चोट आई है, जिसका इलाज जामा प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.

तीन लोग घायल
पहले पक्ष से जितनी देवी ने जामा थाना को आवेदन में कहा कि वह अपने पुराने घर से नए घर की ओर जा रही थी. उसी समय रास्ते में रामेश्वर मंडल के घर के सामने पहुंची तो रामेश्वर मंडल, अशोक मंडल, मिथुन मंडल और फूलो देवी ने उसे पकड़ लिया और घर में ले जाकर लाठी-रॉड से पिटाई की, उसे बचाने आए रिश्तेदार पर हमला किया गया, इस मारपीट में तीन लोग घायल हो गए.

ये भी पढ़ें-कर्मचारी-अधिकारी मिलाकर रांची रेल मंडल के 50 लोग कोरोना संक्रमित, बरत रहे विशेष सतर्कता


पुलिस कर रही जांच
जामा थाना प्रभारी कृष्णा राम ने बताया कि प्रथम पक्ष की जितनी देवी ने जामा थाना को आवेदन देकर रामेश्वर मंडल, अशोक मंडल, मिथुन मंडल, और फूलो देवी को आरोपी बनाया है. जामा थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details