दुमका: दुमका पुलिस ने पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला के एक अपराधी गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस गिरोह ने 15 दिन पहले गोपीकांदर थाना क्षेत्र में थोक किराना व्यवसायी प्रदीप नेमानी जो बीरभूम जिला के नलहटी के रहने वाले हैं, उनसे 8 लाख 90 हजार रुपए की छिनतई की थी. पुलिस ने टीम बनाकर मामले का उद्धभेदन कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
क्या है पूरा मामला
पिछले महीने 22 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला के नलहटी प्रखंड के किराना थोक व्यवसायी प्रदीप नेमानी जब बकाया पैसा कलेक्शन कर अपने घर लौट रहे थे. उसी वक्त चार अपराधियों ने सड़क में उनके मिनी ट्रक को रोका. ट्रक को रोकरने के बाद 8 लाख 90 हजार रुपए छीन लिए.