झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

महिला की संदिग्ध मौतः परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - woman killed in Dumka

दुमका में महिला की संदिग्ध मौत पर मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

suspicious-death-of-woman-in-dumka
जरमुंडी थाना

By

Published : Nov 11, 2021, 10:34 PM IST

दुमकाः जरमुंडी थाना के नावाडीह गांव में संदिग्ध स्थिति में एक 21 वर्षीय विवहिता की मौत हो गयी. परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. ससुराल में महिला का शव घर के भीतर में फंदे से लटका हुआ मिला. जिसे जरमुंडी थाना की पुलिस कब्जे में लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें- बंद पत्थर खदान से शव बरामद, शिनाख्त में जुटी पुलिस


जरमुंडी थाना पुलिस ने गुरुवार देर शाम नावाडीह गांव से एक महिला का शव बरामद किया. ग्रामीणों की सूचना पर जरमुंडी थाना की पुलिस जब नावाडीह गांव पहुंची तो देखा कि 21 वर्षीय महिला का शव उसके अपने ही ससुराल में फंदे से लटका हुआ मिला. महिला का मायका रामगढ़ थाना का मोचीखमार गांव है. महिला की मां ने बताया कि मेरी बेटी की शादी जरमुंडी थाना के नावाडीह गांव निवासी सिकंदर कुंवर पिता करू कुवंर के साथ 3 वर्ष पहले हुई थी.

महिला की मां का आरोप है कि ससुराल वाले अक्सर उनकी बेटी को दहेज को लेकर प्रताड़ित करते थे. गुरुवार को ग्रामीणों की ओर से सूचना मिली कि आपकी बेटी का एक्सीडेंट हो गया है, हम लोग जब बेटी के ससुराल पहुंचे तो जरमुंडी थाना पुलिस शव को जरमुंडी थाना ले गयी है. मृतका की मां ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि मेरी बेटी को ससुराल वालों ने मारकर अपने ही घर में रस्सी में लटका दिया और इसे आत्महत्या का रूप दे दिया.


मृतका के मायके वालों ने ससुराल वालों पर दहेज हत्या को लेकर मामला दर्ज कराया है. जरमुंडी पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेजा दिया है. जरमुंडी थाना की पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details