दुमका:सांसद सुनील सोरेन (MP Sunil Soren) अपने लोकसभा क्षेत्र के विकास के लिए संसदीय सत्र से समय निकाल नई दिल्ली में लगातार भारत सरकार के मंत्रियों से मुलाकात कर रहे हैं. इस कड़ी में उन्होंने केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Sports Minister Anurag Thakur) से मुलाकात की. इस दौरान दुमका सांसद सुनील सोरेन ने खेल मंत्री को एक मांग पत्र सौंपा. इसमें उन्होंने लिखा कि दुमका में खेलों के लिए जो इंफ्रास्ट्रक्चर की भारी कमी है इस वजह से यहां के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने लिखा है कि दुमका लोकसभा क्षेत्र आदिवासी बाहुल्य है यहां हॉकी, फुटबॉल, तीरंदाजी जैसे खेलों की असीम संभावनाएं हैं. अगर यहां प्रयाप्त संसाधन विकसित किया जाए तो इस क्षेत्र के भी खिलाड़ी ओलंपिक सहित अन्य अंतरराष्ट्रीय-राष्ट्रीय स्तर के स्पर्धाओं में बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे.
ये भी पढ़ें:मोदी सरकार ने खेल बजट कम कर खिलाड़ियों को किया हतोत्साहित, झारखंड में मिल रहा प्रोत्साहन: कांग्रेस
दुमका के सांसद सुनील सोरेन अपने लोकसभा क्षेत्र में खेलों के विकास के लिए काफी गंभीर हैं. इसी सिलसिले में उन्होंने केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने दुमका में खेलों के विकास के लिए कई मांगें रखीं. इसमें इनडोर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स से लेकर स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Sports Authority of India) के रीजनल सेंटर की स्थापना की मांग की.
खेल मंत्री अनुराग ठाकुर को मांग पत्र सौंपते सुनील सोरेन
सुनील सोरेन ने इन मांगीं को अनुराग ठाकुर के समक्ष रखा
- दुमका में इनडोर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का निर्माण. इसके लिए दुमका के सरकारी बस स्टैंड में 3 एकड़ जमीन भी चिन्हित किया गया है.
- स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) के रीजनल सेंटर की स्थापना. इस साईं सेंटर में तीरंदाजी, फुटबॉल, तैराकी, बैडमिंटन जैसे खेल के लिए बेहतर खिलाड़ी तैयार किए जा सकेंगे.
- दुमका के विजयपुर में नवनिर्मित आउटडोर स्टेडियम में फील्ड एंड ट्रैक इवेंट के लिए एस्ट्रोटर्फ का निर्माण
- हॉकी के लिए जामताड़ा जिला में एस्ट्रोटर्फ का निर्माण
- दुमका में आर्चरी स्टेडियम बना हुआ है और राज्य सरकार के द्वारा आवासीय सेंटर और एक्सीलेंस सेंटर भी चल रहा है. यहां के बच्चे जूनियर और स्कूल लेबल पर राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक भी जीत रहे हैं. लेकिन राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षण के अभाव में यहां के लड़के- लड़कियां सीनियर वर्ग में अच्छा नहीं कर पा रहे हैं. इसके लिए राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाए.
- जामताड़ा के मिहिजाम में कुश्ती के खिलाड़ियों के लिए अखाड़ा का निर्माण कराया जाए और इसके लिए बेहतर प्रशिक्षण का इंतजाम हो साथ ही प्रशिक्षक की बहाली की जाए.
- देवघर जिला के सारठ विधानसभा क्षेत्र में स्पोर्ट्स कंपलेक्स का निर्माण कराया जाए.
केन्द्रीय मंत्री ने किया आश्वस्त
भारत सरकार के खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात के बाद सांसद सुनील सोरेन काफी उत्साहित नजर आए. उन्होंने कहा कि खेल मंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया है कि इन मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाएंगे. सुनील सोरेन ने कहा कि खेल के क्षेत्र में इन संसाधनों के विकसित होने से निश्चित रूप से इस क्षेत्र में खेल प्रतिभाएं निकलेगी और हमारे यहां से भी ओलंपिक और अन्य खेलों में पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ी सामने आएंगे.