दुमका: भले ही झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन या सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने यह निर्णय नहीं लिया है कि राष्ट्रपति चुनाव में द्रोपदी मुर्मू का साथ देना है या नहीं, लेकिन अब उनके घर की बहू और जामा विधायक सीता सोरेन ने द्रोपदी मुर्मू का समर्थन किया है.
ये भी पढ़ें:राष्ट्रपति चुनाव में सिन्हा के प्रचार के लिए विपक्षी दलों ने बनाई 11 सदस्यीय समिति
आदिवासी महिला को उम्मीदवार बनाना अच्छी बात:दुमका में हूल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने आई सीता सोरेन ने कहा कि आदिवासी महिला को राष्ट्रपति बनना अच्छी बात है. वे इसका समर्थन करती हैं और झामुमो को भी द्रौपदी मुर्मू को सपोर्ट करना चाहिए. वहीं, झामुमो के कद्दावर नेता और महेशपुर के विधायक स्टीफन मरांडी ने कहा कि एक आदिवासी महिला को सर्वोच्च पद पर ले जाया जा रहा है इसलिए हम लोगों को सोचना पड़ रहा है. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि पार्टी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को यह निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया है.
राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से समर्थन देने का आग्रह किया है. द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को टेलीफोन कर राष्ट्रपति चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक और सांसदों का समर्थन मांगा और उनके पक्ष में वोट करने का आग्रह किया है. हालांकि राष्ट्रपति चुनाव में द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने के मुद्दे पर अब भी झामुमो पसोपेश में है. शनिवार को पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन की अध्यक्षता में पार्टी की हुई बैठक में कोई फलाफल नहीं निकला. इस बैठक में पार्टी के सांसद एवं विधायक शामिल हुए थे.