दुमका: दुमका लोकसभा के जेएमएम प्रत्याशी शिबू सोरेन 22 अप्रैल को नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे. इस अवसर पर पूर्व सीएम और झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन, पूर्व सीएम और झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी, कांग्रेस के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार उपस्थित रहेंगे.
लोकसभा चुनाव 2019: शिबू सोरेन आज करेंगे नामांकन पर्चा दाखिल - डॉ अजय कुमार
दुमका लोकसभा के जेएमएम प्रत्याशी शिबू सोरेन आज नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे. इस दौरान झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन, झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी, कांग्रेस के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार उपस्थित रहेंगे. शिबू सोरेन का मुकाबला इस बार लगातार तीसरी बार भाजपा के सुनील सोरेन से होगा. इसके पहले दोनों मुकाबले 2009 और 2014 में शिबू सोरेन विजयी रहे हैं.
11वीं बार नॉमिनेशन करेंगे गुरुजी
झामुमो प्रत्याशी शिबू सोरेन लोकसभा के प्रत्याशी के रूप में तीर धनुष छाप पर 11वीं बार नॉमिनेशन करेंगे. इसके पहले 10 बार प्रत्याशी में उनका स्कोर 8-2 रहा है. 8 बार उन्होंने जीत हासिल की है, जबकि दो बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा है.
पहली बार 1980 में चुनाव मैदान में किस्मत आजमाई
गुरुजी ने पहली बार 1980 में चुनाव मैदान में किस्मत आजमाई थी, जिसमें वे विजयी हुए थे. वे दो बार लोकसभा चुनाव में पराजित हुए हैं. पहली बार 1984 में कांग्रेस के पृथ्वीचंद किस्कू और दूसरी बार 1998 में बाबूलाल मरांडी ने हराया था.
भाजपा के सुनील सोरेन से तीसरी बार होगा मुकाबला
शिबू सोरेन का मुकाबला इस बार लगातार तीसरी बार भाजपा के सुनील सोरेन से होगा. इसके पहले दोनों मुकाबले 2009 और 2014 में शिबू सोरेन विजयी रहे हैं. सुनील सोरेन 2005 में भाजपा के टिकट पर जामा विधानसभा से जीत दर्ज कर चुके हैं.