दुमका: लोकसभा चुनाव में मतदान के बाद अब सभी की निगाह 23 मई पर टिकी है. जिले में सीधा मुकाबला झामुमो के शिबू सोरेन और भाजपा के सुनील सोरेन के बीच है. हालांकि यहां से कुल 15 प्रत्याशी चुनावी अखाड़े में ताल ठोक रहे हैं.
सभी के अपने जीत के दावे
दुमका लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी सुनील सोरेन अपने जीत के प्रति काफी आश्वस्त हैं. उनका कहना है कि मतदान के बाद उन्होंने समीक्षा की है, जिसमें उनको आसान जीत मिलती नजर आ रही है. वहीं, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि उनकी जीत पक्की है और इस जीत का फायदा उन्हें आने वाले झारखंड विधानसभा के चुनाव में भी मिलेगा.