झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

शिबू सोरेन और सुनील सोरेन ने किए जीत के दावे, सबको 23 मई के नतीजे का इंतजार - jharkhand news

दुमका में झामुमो के शिबू सोरेन और भाजपा के सुनील सोरेन दोनों ने अपनी-अपनी जीत के दावे किए है. अब नतीजा 23 मई के आने के बाद ही पता चलेगा कि कौन जीता और कौन हारा.

सुनील सोरेन और हेमंत सोरेन

By

Published : May 22, 2019, 5:31 AM IST

दुमका: लोकसभा चुनाव में मतदान के बाद अब सभी की निगाह 23 मई पर टिकी है. जिले में सीधा मुकाबला झामुमो के शिबू सोरेन और भाजपा के सुनील सोरेन के बीच है. हालांकि यहां से कुल 15 प्रत्याशी चुनावी अखाड़े में ताल ठोक रहे हैं.

जानकारी देते सुनील सोरेन और हेमंत सोरेन

सभी के अपने जीत के दावे
दुमका लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी सुनील सोरेन अपने जीत के प्रति काफी आश्वस्त हैं. उनका कहना है कि मतदान के बाद उन्होंने समीक्षा की है, जिसमें उनको आसान जीत मिलती नजर आ रही है. वहीं, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि उनकी जीत पक्की है और इस जीत का फायदा उन्हें आने वाले झारखंड विधानसभा के चुनाव में भी मिलेगा.

ये भी पढ़ें- EVM-VVPAT पर 22 विपक्षी दलों को EC का आश्वासन, कल बैठक करेगा आयोग

मतदान में महिलाओं की रही शानदार भागीदारी
बता दें कि दुमका लोकसभा चुनाव में 19 मई को हुए मतदान के दिन कुल 13 लाख 96 हजार 308 वोटर में 10 लाख 22 हजार 664 मत पड़े. जिसमें 5 लाख 17 हजार 661 पुरुष और 5 लाख 5 हजार 1 महिलाओं की वोटिंग हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details