झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

दुमकाः शत्रुघ्न सिन्हा ने की चुनावी सभा, कहा- BJP झूठी राजनीति कर लोगों को बेवकूफ बना रही है

जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र में बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा ने चुनावी सभा को संबोधित किया. अपने संबोधिन में उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. शत्रुघ्न ने कहा कि भाजपा सरकार सिर्फ पूंजीपतियों के लिए काम कर रही है. बीजेपी का गरीब, बेरोजगार, मजदूरों पर कोई ध्यान नहीं.

Jharkhand Assembly Election, Political news of Jharkhand, jharkhand election 2019 news, jharkhand election news today, Shatrughan Sinha's news, Jermundi Assembly Constituency, शत्रुघ्न सिन्हा की खबर, झारखंड विधानसभा चुनाव, , झारखंड कांग्रेस की खबर
शत्रुघ्न सिन्हा

By

Published : Dec 19, 2019, 8:27 AM IST

दुमका: जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र में बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा ने चुनावी सभा को संबोधित किया. महागठबंधन के प्रत्याशी बादल पत्रलेख के पक्ष में उन्होंने वोट की अपील की. शत्रुघ्न सिन्हा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर फेल है. भाजपा सरकार ने देश में महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी को चरम पर ला दिया है.

संबोधित करते शत्रुघ्न सिन्हा

'महागठबंधन की सरकार बनाएं'
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि भाजपा सरकार पूंजीपतियों के लिए कई काम कर रही है. वो गरीब, बेरोजगार, मजदूरों के लिए कुछ भी नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि बिना वजह जनता को परेशान करने के लिए मोदी सरकार ने नोटबंदी कर दी. जिससे आम जनता परेशान हो गयी और नोटबंदी से देश को कुछ भी उपलब्धि नहीं मिली. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने देश को बर्बाद करके रख दिया है. इसलिए भय, भूख और भ्रष्टाचार से मुक्ति चाहिए तो महागठबंधन के प्रत्याशी को वोट दें और महागठबंधन की सरकार बनाएं.

ये भी पढ़ें-JCU में इस्ट जोन कुलपति सम्मेलन का होगा आयोजन, राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू भी होगी कार्यक्रम में शामिल

'झूठी राजनीति कर लोगों को बेवकूफ बना रही बीजेपी'
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि झारखंड में अगर मजबूत और साफ-सुथरी सरकार बनानी है तो महागठबंधन को वोट दें. भाजपा सरकार देश के लोगों को मुद्दे से भटकाने के लिए कुछ ऐसा नया कर देती है कि लोग मुख्य मुद्दे को भूल जाते हैं और भाजपा को वोट देते हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार झूठी राजनीति कर लोगों को बेवकूफ बना रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details