दुमका:जामा प्रखंड मुख्यालय के सामने रविवार को संथाल परगना पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा ने एक बैठक आनंदी राउत की अध्यक्षता की. इस मौके पर सर्वसम्मति से कई अहम मुद्दों पर चर्चा किया और आरक्षण निर्धारित के मामले में आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया.
इस बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय अध्यक्ष माधव चंद्र महतो ने कहा कि झारखंड निर्माण के साथ ही दुर्भाग्यवश बिहार में प्राप्त 27 प्रतिशत आरक्षण को काटकर 14 प्रतिशत कर दिया गया है. अब मोर्चा की मांग की आबादी के मुताबिक और झारखंड पिछड़ा आयोग अनुसंशा के आलोक में आरक्षण निर्धारित किया जाए. यह आरक्षण सिर्फ सरकारी नौकरी में नहीं बल्कि शैक्षणिक संस्थानों पंचायत और जिलास्तर स्थानीय निकायों की चुनाव में आरक्षण दिया जाए.
ये भी पढ़ें-कारोबारी से 22.70 लाख रुपए की लूट, नकाबपोश अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम
इस बैठक के दौरान केंद्रीय समिति के संरक्षक राधेश्याम वर्मा, जिलाध्यक्ष इंद्रकांत यादव, जिला महासचिव संदीप कुमार जय बम बम, केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य लाल मोहन राय, दामोदर गृही आदि वक्ताओं ने अपनी बातें रखी. बैठक के बाद प्रखंड कमेटी का गठन किया गया. जिसमें आनंदी राउत को प्रखंड अध्यक्ष, नकूल यादव को प्रखंड संरक्षक, सुशील कुमार, देवेन्द्र नाथ मंडल व शंभू पंडित को उपाध्यक्ष, राजू प्रसाद दर्वे को महासचिव, सरोज कुमार, प्रशांत कुमार, बालेश्वर राणा,सिंटू कुमार एवं रामयश कुमार मांझी को सचिव बनाया गया. मीडिया प्रभारी तपन कुमार दास को बनाया गया.
वहीं, कार्यसमिति सदस्य के रूप में जितेन्द्र राणा, नरेश राणा, बिरेन्द्र यादव, कपिल कुमार दा, विपत राउत, जयकंत मांझी, अजीत पंडित, शिवेन्द्र जायसवाल, आशिष, विश्वनाथ मंडल, सुजीत राउत, हेमंत कुमार सहित 12 से अधिक लोग उपस्थित थें.