झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

दुमका: कॉपरेटिव बैंक की शाखा में चोरी का प्रयास, सीसीटीवी में कैद हुई गतिविधि - कॉपरेटिव बैंक दुमका

दुमका के कोर्ट रोड स्थित कॉपरेटिव बैंक की शाखा में चोरी का प्रयास किया गया है. कॉपरेटिव बैंक के रीजनल मैनेजर पंकज सिंह ने कहा कि गेट और ताला को क्षतिग्रस्त कर वह चोर अंदर तो आ गया, लेकिन रुपया नहीं ले जा सका.

Robbery attempt at the co-operative bank branch in dumka
कॉपरेटिव बैंक

By

Published : Apr 13, 2020, 1:17 PM IST

दुमका: शहर के कोर्ट रोड स्थित कॉपरेटिव बैंक की शाखा में चोरी का प्रयास किया गया है. रविवार की रात एक अपराधी बैंक का गेट और ताला तोड़ अंदर प्रवेश करने में सफल हो गया, लेकिन जिस कमरे में कैश चेस्ट रखा था, वहां तक पहुंच नहीं सका.

देखिए पूरी खबर

हालांकि, चोर की सारी गतिविधियां सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज को देखकर पता चला है कि पहले बैंक के पिछले हिस्से के गेट को क्षतिग्रस्त कर अंदर आने का प्रयास किया गया, जब चोर उसमें सफल नहीं हुआ तो सामने के ग्रिल का ताला तोड़ अंदर घुसा. चोर बैंक के अंदर काफी देर तक घूमा, लेकिन कैश चेस्ट उसे नहीं मिला.

ये भी पढ़ें:लॉकडाउन: हरियाणा के सीएम ने झारखंड के मजदूरों को भिजवाया राशन, हेमंत सोरेन ने दिया धन्यवाद

कॉपरेटिव बैंक के रीजनल मैनेजर पंकज सिंह ने कहा कि गेट और ताला को क्षतिग्रस्त कर वह चोर अंदर तो आ गया, लेकिन रुपया नहीं ले जा सका. हालांकि, उन्होंने यह भी मांग की कि पुलिस की सुरक्षा को ज्यादा मजबूत करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details