दुमका: शहर के कोर्ट रोड स्थित कॉपरेटिव बैंक की शाखा में चोरी का प्रयास किया गया है. रविवार की रात एक अपराधी बैंक का गेट और ताला तोड़ अंदर प्रवेश करने में सफल हो गया, लेकिन जिस कमरे में कैश चेस्ट रखा था, वहां तक पहुंच नहीं सका.
हालांकि, चोर की सारी गतिविधियां सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज को देखकर पता चला है कि पहले बैंक के पिछले हिस्से के गेट को क्षतिग्रस्त कर अंदर आने का प्रयास किया गया, जब चोर उसमें सफल नहीं हुआ तो सामने के ग्रिल का ताला तोड़ अंदर घुसा. चोर बैंक के अंदर काफी देर तक घूमा, लेकिन कैश चेस्ट उसे नहीं मिला.