झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

राम मंदिर के लिए मुस्लिम समुदाय करे सहयोग, JMM मुक्त होगा संथाल: रघुवर दास - झारखंड समाचार

दुमका में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राम मंदिर के लिए मुस्लिम समुदाय से सहयोग की अपील की. इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव के लिए संथाल की जनता का धन्यवाद दिया और जेएमएम पर भी निशाना साधा.

रघुवर दास

By

Published : Jun 3, 2019, 12:48 PM IST

दुमका: लोकसभा चुनाव खत्म होते ही राम मंदिर का मुद्दा छाने लगा है. झारखंड के सीएम रघुवर दास ने मुसलमान भाईयों से अपील करते हुए कहा कि वे हठधर्मिता छोड़े और अयोध्या में राम मंदिर बनाने में सहयोग करें.

रघुवर दास का बयान

सीएम रघुवर दास ने कहा कि अभी यह मामला न्यायालय में है और हमारे शीर्ष नेता न्यायालय के आदेश के इंतजार में हैं, लेकिन राम सिर्फ भगवान ही नहीं थे बल्कि वे भारतीय संस्कृति के प्रतीक भी हैं.

ये भी पढ़ें-बीजेपी कार्यकर्ता के परिजनों से मिले सांसद, नक्सलियों ने की थी हत्या

मुख्यमंत्री ने लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन के लिए नागरिकों को धन्यवाद दिया. खास तौर पर उन्होंने संथाल समाज की तारीफ की. उन्होंने जेएमएम पर निशाना साधते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में वह संथाल परगना की एक भी सीट नहीं जीत पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details