दुमका:पश्चिम बंगाल (West Bengal) के बीरभूम जिला के मोहम्मद बाजार थाना क्षेत्र से दो लोगों को अपहरण कर शिकारीपाड़ा के राजबांध गांव में रखा गया था. दोनों के परिजनों से पांच लाख की फिरौती मांगी गई थी. पुलिस ने इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने दोनों अपहृत युवक संदीप मेहरा और हरिनाथ मिर्धा को अपराधियों के चंगुल से छुड़ा लिया गया है.
इसे भी पढे़ं: नाबालिगों का एक ऐसा गैंग जो बाइक चोरी करने के लिए 100 किलोमीटर का सफर ट्रेन से करता था तय
क्या है पूरा मामला
दुमका जिले के शिकारीपाड़ा थाना की पुलिस ने पश्चिम बंगाल के मोहम्मद बाजार थाना क्षेत्र से अपहृत दो युवक संदीप मेहरा और हरिनाथ मिर्धा को बरामद कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपी अफजल अंसारी, मिस्टर अंसारी और मोहम्मद अली को गिरफ्तार किया है. वहीं इस मामले का मास्टर माइंड मिलन मिर्धा अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है.
अपहरण की पूरी कहानी
दो अगस्त को पश्चिम बंगाल के मोहम्मद नगर थाना क्षेत्र के पोलन गांव का रहने वाला मिलन मिर्धा ने शिकारीपाड़ा के दो लोग अफजल अंसारी और मिस्टर अंसारी को अपने घर बुलाया. मिलन ने वहां मौजूद संदीप मेहरा और हरिनाथ मिर्धा को विश्वास में लेकर एक गाड़ी में बैठाया और उस गाड़ी को अफजल और मिस्टर लेकर फरार हो गया. इन लोगों ने संदीप और हरि को दुमका जिले के रानीश्वर थाना क्षेत्र के मोहालबना गांव में मोहम्मद अली के घर में रखा. उसके बाद दोनों के परिजनों से पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी गई.
इसे भी पढे़ं: रेलवे का फ्रेट कॉरिडोर बनवा रही कंपनी पर हमले के दो आरोपी गिरफ्तार, हथियार जब्त
ग्रामीणों ने पुलिस को दी मामले की सूचना
मामले की जानकारी दो-तीन दिनों में अगल - बगल के ग्रामीणों को हो गई. जिसके बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने छापेमारी कर दोनों युवकों को बरामद किया. वहीं पुलिस ने अपहरणकर्ता मोहम्मद अली, अफजल अंसारी और मिस्टर अंसारी को गिरफ्तार किया.
एसपी अंबर लकड़ा ने दी जानकारी
एसपी अंबर लकड़ा ने बताया कि संदीप मेहरा और हरिनाथ को पश्चिम बंगाल से लाकर दुमका जिले के रानिश्वर थाना क्षेत्र में रखा गया था. ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को जानकारी मिली कि दो युवक को एक घर में रखा गया है. इधर पुलिस के दबिश की सूचना अपराधकर्मियों को किसी न किसी तरह मिल जा रही थी और दोनों युवक का स्थान बदल दिया जाता था, लेकिन पुलिस लगातार दबिश देती रही और यह सफलता मिली है. उन्होंने कहा कि इस मामले के मास्टर माइंड मिलन को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.