दुमकाः जिले के गोपीकांदर थाना क्षेत्र के महुआगढ़ी जंगल में पुलिस और एसएसबी ने नक्सलियों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए उनके हिंसक मंसूबे को नाकाम कर दिया. सुरक्षा बलों ने 5-5 किलोग्राम के तीन केनबम, विस्फोटक और150 गोलियां बरामद की है. इस कार्रवाई में नक्सली साहित्य और नक्सलियों के इस्तेमाल के अन्य सामान बरामद हुए हैं.
दुमकाः पुलिस ने बरामद किया विस्फोटकों का जखीरा, नक्सलियों के नापाक मंसूबे को किया नाकाम - Police and SSB team
दुमका के महुआगढ़ी जंगल में पुलिस और एसएसबी को बड़ी सफलता हासिल हुई. पुलिस और एसएसबी की टीम ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई कर विस्फोटक और नक्सलियों के सामान बरामद किए हैं.
बरामद किए गए सामान
ये भी पढ़ें-महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन का आयोजन, सभी क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए किया गया प्रेरित
जिले के एसपी वाई एस रमेश ने कहा कि पुलिस और एसएसबी ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर यह कार्रवाई की है. उन्होंने बताया कि नक्सलियों की योजना आगामी विधानसभा चुनाव में तबाही मचाने की थी. नक्सली खासतौर पर सुरक्षाबलों को अपना निशाना बनाना चाहते थे. उन्होंने बताया कि 5 किलोग्राम के तीन जो केन बम बरामद हुए उसे वहीं नष्ट कर दिया गया.