दुमका: देशवासियों की नजर आगामी एक फरवरी को पेश किए जाने वाले आम बजट पर लगी हुई है. जब देश की आर्थिक विकास दर पांच फीसदी से भी कम और रोजगार वृद्धि की दर तीन फीसदी से भी कम है. ऐसे हालात में हर वर्ग की नजर केंद्र की बजट पर है.
आगामी आम बजट को लेकर झारखंड की उपराजधानी दुमका के लोगों में काफी उत्सुकता है. उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि उन्हें कैसा बजट चाहिए. समाज के सभी वर्ग के लोग चाहते हैं कि बजट में टैक्स में कमी लानी चाहिए ताकि महंगाई घटे और लोगों का जीवन आसान हो.
गृहणियों की मांग
दुमका की घरेलू महिलाओं ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि महंगाई बढ़ने से घर का बजट अव्यवस्थित हो गया है. सरकार को चाहिए कि घरेलू इस्तेमाल के सामानों पर टैक्स कम करे. जरूरी सामानों पर टैक्स समाप्त करे.