झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बाबा भोलेनाथ के दरबार में पटना उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस सुधीर सिंह, सपरिवार बासुकीनाथ मंदिर में की पूजा - बासुकीनाथ मंदिर में पूजा

पटना हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस सुधीर सिंह सपरिवार दुमका पहुंचे. यहां उन्होंने बासुकीनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की.

patna-high-court-chief-justice-offered-prayers-with-family-at-basukinath-temple-in-dumka
पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश सुधीर सिंह

By

Published : Oct 2, 2021, 3:47 PM IST

Updated : Oct 2, 2021, 4:07 PM IST

दुमकाः पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश सुधीर सिंह ने सपरिवार बासुकीनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की. मंदिर के पुरोहित कुंदन पत्रलेख ने विधि-विधान पूर्वक पूजा अर्चना संपन्न कराया.

इसे भी पढ़ें- देवघर में भोलेनाथ की शरण में पहुंचे झारखंड के चीफ जस्टिस डॉक्टर रवि रंजन, विधि-विधान से की पूजा

पटना हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस सुधीर सिंह शनिवार को सपरिवार दुमका पहुंचे. यहां उन्होंने बासुकीनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. उन्होंने बाबा भोलेनाथ के आगे शीष झुकाया और आशीर्वाद लिया. पटना के उच्च न्यायालय के न्यायाधीश सपरिवार बासुकीनाथ धाम पहुंचे. यहां उन्होंने अपने परिवार के साथ विधि-विधान पूर्वक बाबा की पूजा अर्चना की.

देखें वीडियो

बासुकीनाथ मंदिर के पंडा और पुरोहितों ने विधि-विधान पूर्वक न्यायधीश सुधीर सिंह और पत्नी सहित सभी को संकल्प कराकर नियम पूर्वक बाबा बासुकीनाथ मंदिर के गर्भगृह में पूजा अर्चना कराया. पूजा पाठ के पुरोहितों के साथ चीफ जस्टिस ने परिवार के साथ मंदिर परिसर की परिक्रमा भी की. इस परिक्रमा के बाद न्यायधीश ने बाबा की विधि विधान पूर्वक आरती भी की. चीफ जस्टिस ने बाबा भोलेनाथ से अपने परिवार और आम जनता के लिए सुख समृद्धि की कामना की.

बासुकीनाथ मंदिर में पूजा अर्चना के बाद से निकले, वहां से वो अपने परिवार के साथ सीधे वन विभाग के विश्राम गृह पहुंचे. गेस्ट हाउस में थोड़ी देर विश्राम और अल्पाहार लेने के बाद चीफ जस्टिस सुधीर सिंह अपने परिवार के साथ पश्चिम बंगाल के तारापीठ के लिए निकल गए. पटना हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के आगमन को लेकर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए थे. प्रशासन के आलाधिकारी उनकी सुरक्षा में लगे दिखे.

Last Updated : Oct 2, 2021, 4:07 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details