झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

तेज रफ्तार बस गड्ढे में पलटी, बाल-बाल बचे लोग, घायलों को भेजा गया अस्पताल

दुमका में दिन-प्रतिदिन सड़क हादसा बढ़ता जा रहा, गुरुवार को एक बड़ी अनहोनी होते होत बच गई. दरअसल, तेज रफ्तार सवारी बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गई, जिससे 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

passenger injured due to bus overturn in dumka
सवारी बस गड्ढे में पलटा

By

Published : Jan 9, 2020, 12:55 PM IST

दुमका: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार से जा रही एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में 5 यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं. बताया गया कि मां तारा नाम की यह यात्री बस गोड्डा से दुमका की ओर आ रहा थी. तेज रफ्तार होने के कारण यह हादसा हुआ.

देखें पूरी खबर

दुमका के एक फिर तेज रफ्तार से जा रही एक अनियंत्रित बस के पलट जाने से 5 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. मां तारा नाम की यह यात्री बस गोड्डा से दुमका की ओर आ रहा था. जानकारी के अनुसार, चालक ने वाहन की रफ्तार काफी तेज रखी थी, इसी दौरान वाहन अनियंत्रित हो गया और बस गड्ढे में जा गिरा, लेकिन संयोग था कि कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई.

ये भी पढ़ें-कपकपाती ठंड और बारिश से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त, कामकाज में हो रही खासा परेशानी

पुलिस ने घायलों को भेजा अस्पताल
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा, जहां उनका इलाज चल रहा है. फिलहाल घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details