झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

दुमका में युवक ने की आत्महत्या, पारिवारिक कलह से था परेशान - जरमुंडी थाना क्षेत्र में आत्महत्या

दुमका में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. युवक बिहार के ढाका मोड़ का रहने वाला था. पड़ोसियों के अनुसार लॉकडाउन के कारण कुछ दिनों से वह डिप्रेशन में था और बीती रात पत्नी से झगड़ा हुआ था.

दुमका में युवक ने की आत्महत्या
दुमका में युवक ने की आत्महत्या

By

Published : Jul 11, 2020, 1:48 PM IST

दुमकाः जिले के जरमुंडी थाना क्षेत्र में परिवारिक कलह से तंग आकर एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पड़ोसियों का कहना है कि बासुकीनाथ पानी टंकी के पीछे रहने वाला युवक लॉकडाउन के कारण कुछ दिनों से डिप्रेशन में था. इसी के चलते बीती रात पति पत्नी में विवाद हो गया और युवक ने देर रात पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

ये भी पढ़ें-नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी दोषी करार, जेल भेजने में रोड़ा बना कोरोना जांच

बिहार के ढाका मोड़ का रहने वाला पंकज कुमार साह बासुकीनाथ में चूड़ी और प्रसादी का दुकान लगाता था. यहीं बासुकीनाथ पानी टंकी के पीछे उसने घर बनाया था. पंकज अपने पीछे पत्नी और दो छोटे बच्चों को छोड़ गया है. आस पास के लोगों का कहना है कि लॉकडाउन के कारण इस बार श्रावणी मेला नहीं लगने से पंकज आर्थिक तंगी से गुजर रहा था. इस वजह से उसका पत्नी के साथ विवाद भी होता रहता था.

बीती रात भी विवाद के बाद पंकज ज्यादा परेशान हो गया. उसकी पत्नी जब घर के बाहर बर्तन मांज रही थी तो पंकज ने शराब पी और फिर पंखे से लटककर जान दे दी. रात होने के कारण पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. शनिवार तड़के जरमुंडी थाना पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर जांच शुरू की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details