दुमका: जिले के भागलपुर मुख्य मार्ग नोनीहाट के पास अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार को ठोकर मार दी. जिससे मोटरसाइकिल पर सवार महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और मोटरसाइकिल चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को सदर अस्पताल पहुंचाया गया. इस हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
दुमका में भीषण सड़क दुर्घटना, 1 की मौत एक घायल - दुमका में एक व्यक्ति की मौत
दुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग नोनीहाट के पास सड़क दुर्घटना हुई. इस दुर्घटना में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक गंभीर रूप से घायल है. इस हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ये भी देखें-कोरोना काल में लाउडस्पीकर के सहारे पढ़ रहे बच्चे, शिक्षकों के इस पहल की हो रही प्रशंसा
बता दें कि मृतक महिला का नाम अल्पना देवी था जो हंसडीहा बाजार की रहने वाली थी. पुलिस इस पूरे मामले को लेकर छानबीन में जुट गई है. दुमका जिला के सभी सड़कों की स्थिति इतना जर्जर हो गई है कि वाहन चालकों को सड़क से गुजरने में बहुत ही मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. दुमका जिला के सभी सड़क काफी जर्जर हो गए हैं और आए दिन सड़क दुर्घटना होती रहती है. सड़क दुर्घटना से लोगों की जान जा रही है लेकिन सरकार और प्रशासन इस बात से बेखबर है.