दुमका:उपराजधानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा में प्रधानमंत्री के मंच पर आने से पहले गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे ने अपने संबोधन में संथाल परगना काश्तकारी अधिनियम में संशोधन की मांग कर एक नई बहस छेड़ दी है. उन्होंने कहा कि भूमि संबंधित जो एसपीटी एक्ट है यह संथाल परगना के विकास में बाधक है. इसमें किसी भी तरह की जमीन की खरीद बिक्री पर रोक लगी है.
निशिकांत दुबे ने की SPT एक्ट में संशोधन की मांग
निशिकांत दुबे ने कहा कि यह एक्ट शिबू सोरेन और हेमंत सोरेन के लिए नहीं है. उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन का दुमका में जो आवास है वह एसपीटी एक्ट का उल्लंघन कर बनाया गया है. उन्होंने आगे कहा कि झारखंड में हमारी सरकार बनने वाली है और हम इस सरकार से मांग करेंगे कि भले ही आदिवासियों की जमीन की खरीद-बिक्री पर रोक लगए रखें पर गैर आदिवासियों की जमीन खरीद-बिक्री का अधिकार दें. इसके साथ ही मंच से यह चेतावनी तक दे डाली कि अगर इसके लिए आंदोलन करना होगा तो मैं करूंगा.