झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कोलकाता में बन रहे 22 मंजिले मकान में झारखंड के किस नेता का लगा है पैसा, सीएम कराएं जांच: निशिकांत - निशिकांत दुबे पहुंचे दुमका

दुमका पहुंचे सांसद निशिकांत दुबे ने सीएम हेमंत सोरेन से मांग करते हुए कहा कि कोलकाता के साल्टलेक में बन रहे 22 मंजिले मकान में झारखंड के किस नेता का रुपया लगा है, इसकी जांच कराएं. उन्होंने कहा कि इसके जवाब के लिए वे सात दिन का इंतजार करेंगे, उसके बाद पीआईएल दाखिल करेंगे.

MP Nishikant Dubey asked questions to CM Hemant Soren, Nishikant Dubey reached in Dumka, news of Nishikant Dubey, निशिकांत दुबे ने सीएम हेमंत सोरेन से पूछा सवाल, निशिकांत दुबे पहुंचे दुमका, निशिकांत दुबे की खबरें,
सांसद निशिकांत दुबे

By

Published : Jul 3, 2020, 4:01 PM IST

दुमका: गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मांग की है कि कोलकाता के साल्टलेक में अमित अग्रवाल 22 मंजिला मकान बनवा रहा है, इसमें झारखंड के किस नेता का रुपया लगा हुआ है. निशिकांत दुबे दिल्ली जाने के लिए दुमका एयरपोर्ट आने के क्रम में हथियापाथर गांव स्थित पूर्व मंत्री लुईस मरांडी के आवास पर रुके थे, वहीं उन्होंने यह बातें कही.

सांसद निशिकांत दुबे
क्या कहना है निशिकांत दुबे कासांसद ने कहा कि इस बाबत प्रधानमंत्री, सीबीआई और ईडी को पत्र लिखा गया है और जांच की मांग की है. जांच तो होगी ही साथ ही झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को यह बताना चाहिए कि कोलकाता के साल्टलेक में बन रहे अमित अग्रवाल के 22 मंजिला मकान में झारखंड के किस नेता का रुपया लगा है.

ये भी पढ़ें-कोयला खदानों की नीलामी के निर्णय का विरोध कर झारखंड का नुकसान कर रही हेमंत सरकार: अर्जुन मुंडा


अमित और उसके चचेरे भाई विनीत अग्रवाल ने रांची में भी खरीदी है जमीन
सांसद ने दूसरा मुद्दा यह उठाया कि अमित अग्रवाल और उसके चचेरे भाई विनीत अग्रवाल ने लगभग 300 से 400 एकड़ जमीन रांची और उसके आस पास खरीदी है. इधर, झामुमो पार्टी ने जो इनकम टैक्स और चुनाव आयोग में चंदे के संबंध में जिन लोगों का नाम दिया है कि हमें इनसे रुपया मिला है, उसमें पार्टी के चंदे में अमित अग्रवाल की भी कंपनी है और विनीत अग्रवाल का भी नाम है. सांसद ने कहा जिनकी कंपनी एनपीए है, तो इन संपत्ति में पैसा किनका लगा हुआ है.

ये भी पढ़ें-श्रीनगर मुठभेड़ में साहिबगंज का लाल हुआ शहीद


पीआईएल दाखिल करने की कही बात
सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि इसके जवाब के लिए वे सात दिन का इंतजार करेंगे, उसके बाद पीआईएल दाखिल करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details