दुमका: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिये भूमि पूजन हो रहा है. राम मंदिर निर्माण के लिए जो संघर्ष हुआ उसमें दुमका के मसानजोर डैम का जल संसाधन विभाग का गेस्ट हाउस उसका साक्षी है. रथयात्रा के दौरान लालकृष्ण आडवाणी को गिरफ्तार कर यहीं रखा गया था.
1990 में भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने राम मंदिर निर्माण को लेकर जनसमर्थन जुटाने के उद्देश्य सोमनाथ से अयोध्या तक एक रथ यात्रा का आयोजन किया थे. आडवाणी 25 सितंबर को सोमनाथ से रथ यात्रा लेकर अयोध्या के लिए के लिए निकले थे. 30 अक्टूबर को उन्हें अयोध्या पहुंचना था लेकिन इस बीच 23 अक्टूबर को जब हुए बिहार के समस्तीपुर पहुंचे तो तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू यादव के निर्देश पर उन्हें वहां गिरफ्तार कर लिया गया. उन्हें सीधे समस्तीपुर से हेलीकॉप्टर से दुमका के मसानजोर डैम के गेस्ट हाउस में लाया गया. उनके साथ भाजपा नेता प्रमोद महाजन भी थे.