दुमकाः तेज आंधी तूफान ने जरमुंडी प्रखंड में कोहराम मचा दिया. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रायकिनारी पंचायत के मचकोल गांव में कई लोगों के घरों के छप्पर उजड़ गए, जिससे वहां रह रहे परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गए हैं.
दुमका में अचानक आए आंधी-तूफान ने उजाड़ा आशियाना, बेघर हुए लोग - आंधी तूफान
दुमका में आई प्राकृतिक आपदा तेज आंधी तूफान में कई घरों के छप्पर उजड़ गए. इस घटना से लोगों में मायूसी है, उन्हें काफी परेशानी हो रही है. वहीं, इसमें हजारों का नुकसान भी हुआ है.
घरों के छप्पर उजड़ गए
ये भी पढ़ें-बेड़ो में हाथियों ने एक घर को किया ध्वस्त, इलाके में दहशत
पीड़ित चंद्रशेखर यादव और डोली देवी ने बताया कि देर शाम आई आंधी तूफान से उनका खपरैल का छप्पर उड़ गया, जिससे घर में रखे सारे सामान बर्बाद हो गए. हजारों का नुकसान होने की जानकारी है.