दुमका: झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन की अध्यक्षता में पार्टी की एक बैठक दुमका में आयोजित हुई. इसमें राजमहल सांसद विजय हांसदा, विधायक नलिन सोरेन, विधायक स्टीफन मरांडी, विधायक लोबिन हेंब्रम, विधायक हाजी हुसैन अंसारी समेत पार्टी के कई पदाधिकारी शामिल हुए. इसके साथ ही संथाल परगना प्रमंडल के सभी 6 जिलों के जिलाध्यक्ष और जिला सचिव ने भी भाग लिया.
कार्यक्रमों और गतिविधियों पर हुई चर्चा
झामुमो के इस बैठक में आने वाले दिनों में पार्टी की किस तरह की गतिविधियां होगी और कौन-कौन से कार्यक्रम आयोजित करना है. इस पर विचार विमर्श हुआ. खासतौर पर अगले माह 2 फरवरी को आयोजित होने वाले झामुमो के 41वें स्थापना दिवस को शानदार ढंग से आयोजित करने की बात कही गई. वहीं, दूसरी ओर दुमका विधानसभा सीट जिसे हेमंत सोरेन ने खाली की है. उस पर होने वाले उपचुनाव को कैसे जीता जाए इस पर भी चर्चा की गई.
विधायक स्टीफन मरांडी ने पढ़ाया विनम्रता का पाठ
महेशपुर विधानसभा सीट से झामुमो विधायक और पार्टी के वरिष्ठ नेता स्टीफन मरांडी ने अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं से अपील की कि आप सत्तारूढ़ दल के सदस्य हैं. ऐसे में आपका आचरण विनम्र होना चाहिए. कहीं से भी जनता को यह न लगे कि सत्ता में आने के बाद आप अहंकारी हो गए हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड की पिछली सरकार अहंकार में ही डूब गई थी. ऐसे में हमें जनता के साथ बिल्कुल आदर्श आचरण करने की जरूरत है.
झारखंड मुक्ति मोर्चा के एकमात्र सांसद विजय हांसदा ने कहा कि हमें जनता के दुख दर्द में साथ रहना है और उनकी सेवा करनी है. उन्होंने कहा कि 2 फरवरी को आयोजित होने वाली पार्टी के बैठक को सफल बनाना है. इसके साथ ही साथ दुमका उपचुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करनी है.