झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

दुमका: उपचुनाव में जेकेकेपी प्रत्याशी का नामांकन पत्र रद्द, अब मैदान में 12 प्रत्याशी, 19 अक्टूबर को नाम वापसी की तारिख - झारखंड में दुमका विधानसभा सीट पर उपचुनाव

दुमका में उपचुनाव के लिए झारखंड की क्रांतिकारी पार्टी (जेकेकेपी) प्रत्याशी देबू देहरी का नामांकन पत्र स्क्रूटनी में रद्द कर दिया गया. देबू देहरी ने 10 में 8 प्रस्तावकों का हस्ताक्षर कराया, जबकि 2 प्रस्तावकों ने अंगूठे का निशान लगाया. हालांकि अंगूठे का निशान अभिप्रमाणित नहीं है.

JKKP candidate Debu Dehri nomination letter canceled in the by-election in dumka
उपचुनाव में जेकेकेपी प्रत्याशी का नामांकन पत्र रद्द

By

Published : Oct 18, 2020, 3:22 AM IST

Updated : Oct 18, 2020, 3:39 AM IST


दुमका: विधानसभा दुमका में उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने वाले 13 प्रत्याशियों में झामुमो प्रत्याशी बसंत सोरेन और भाजपा प्रत्याशी डॉ लुईस मरांडी सहित 12 प्रत्याशियों का नाम निर्देशन पत्र में वैद्य पाया गया है. झारखंड की क्रांतिकारी पार्टी (जेकेकेपी) प्रत्याशी देबू देहरी का नामांकन पत्र स्क्रूटनी में रद्द कर दिया गया.

क्या कहते हैं एसडीओ
दुमका एसडीओ सह निवार्ची पदाधिकारी महेश्वर महतो ने बताया कि देबू देहरी ने 10 में 8 प्रस्तावकों का हस्ताक्षर कराया, जबकि 2 प्रस्तावकों ने अंगूठे का निशान लगाया. हालांकि अंगूठे का निशान अभिप्रमाणित नहीं है.

ये भी पढ़ें-दुर्गा पूजा के बाद बिहार जाएंगे सरयू राय, कहा- ऐसा कुछ नहीं करेंगे जिससे नीतीश कुमार को नुकसान हो

इसी आधार पर उनका नामांकन पत्र रद्द कर दिया गया, जबकि शेष सभी प्रत्याशियों का नामांकन पत्र सही पाया गया.

Last Updated : Oct 18, 2020, 3:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details