दुमका: झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बुधवार को बासुकीनाथ में श्रावणी मेले का उद्धघाटन किया. इस अवसर पर उनके साथ सरकार के मंत्री अमर बाउरी, रणधीर सिंह, डॉ. लुईस मरांडी और राज पालिवार उपस्थित थे. सीएम ने मेले का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया.
बासुकीनाथ श्रावणी मेले का उद्घाटन, सीएम ने दी लगभग 40 करोड़ रुपए की सौगात
झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बुधवार को बासुकीनाथ में श्रावणी मेले का उद्धघाटन किया. इस बार बासुकीनाथ में पहली बार आने वाले श्रद्धालुओं को प्रसाद दिए जाने की व्यवस्था की जा रही है. ये उसके लागत मूल्य पर उपलब्ध होगा. बासुकी प्रसादम की शुरुआत सीएम ने की. इस दौरान लगभग चालीस करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया.
इस बार बासुकीनाथ में पहली बार आने वाले श्रद्धालुओं को प्रसाद दिए जाने की व्यवस्था की जा रही है. ये उसके लागत मूल्य पर उपलब्ध होगा. बासुकी प्रसादम की शुरुआत सीएम ने की. इस दौरान लगभग चालीस करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इसके साथ ही कई लाभुकों को सीएम ने प्रमाण पत्र प्रदान किया.
ये भी पढ़ें:भारत में दिखा चंद्रग्रहण, 149 साल के बाद बना दुर्लभ संयोग
बता दें कि बुधवार से सावन महीने की शुरुआत हो गई है. इस मौके पर देवघर में विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला भी शुरू हो गया है. लाखों की संख्या में श्रद्धालु बिहार के सुल्तानगंज से गंगाजल लेकर करीब 108 किमी की पैदल यात्रा कर झारखंड स्थित बाबा बैद्यनाथधाम मंदिर पहुंचेंगे. एक महीने तक पूरा सुल्तानगंज से देवघर तक का इलाका भगवान भोलेनाथ के भक्तों से आबाद रहने वाला है.