दुमका: मसानजोर डैम के जल अधिग्रहण क्षेत्र के रूप में चिन्हित जमीन पर भू माफियाओं की बुरी नजर है. प्रशासन की चेतावनी के बावजूद भू-माफिया डैम की जमीन का लगातार अवैध बिक्री कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-दुमका में शहीद स्थल के रूप में विकसित होगा संथाल काटा तालाब, संथाल के शहीदों की लगेगी प्रतिमा
भू-माफिया बेच रहे हैं डैम की जमीन:1950 के दशक में मसानजोर डैम के लिए 144 गांव की जमीन अधिग्रहित की गई थी. इसमें सदर प्रखंड का लखीकुंडी और आसनसोल गांव का भी जमीन शामिल था. समय बीतने के साथ ये दोनों गांव शहरी क्षेत्र के करीब आ गए. चिन्हित जमीन पर मसानजोर डैम के जल का फैलाव रहता है लेकिन विगत कुछ वर्षों में पानी उतने क्षेत्र में नहीं पहुंचता जितना अधिग्रहित की की गई है. अब इसी सूखी जमीन का फायदा भूमाफिया उठा रहे हैं और अधिग्रहित जमीन को अपना कहकर उसकी बिक्री कर रहे हैं.