दुमका: हर साल 30 जून को हूल दिवस(Hool Diwas) के रूप में मनाया जाता है और इसके नायक सिदो-कान्हू(Sido Kanhu) को लोग याद करते हैं. हूल दिवस के अवसर पर झारखंड की उपराजधानी दुमका में लोगों ने वीर सिदो-कान्हू को याद किया. इस अवसर पर दुमका के बड़ा बांध चौक पर स्थित सिदो-कान्हू की प्रतिमा(Sido Kanhu Statue) पर विधायक बसंत सोरेन ने माल्यार्पण किया और परंपरागत तरीके से पूजा अर्चना की गई.
हूल दिवस पर JMM ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां तो BJP ने बताया हर मोर्चे पर फेल - हूल दिवस पर बीजेपी ने बताया हर मोर्चे पर फेल
सिदो-कान्हू(Sido Kanhu) की याद में हर साल 30 जून को हूल दिवस(Hool Diwas) मनाया जाता है. इस अवसर पर दुमका के लोगों ने शहीद सिदो-कान्हू को याद किया. इस अलावा जेएमएम ने सरकार की उपलब्धियां को गिनाया तो वहीं, बीजेपी ने सरकार को हर मोर्चे पर फेल बताया.
विधायक बसंत सोरेन ने किया माल्यार्पण
शहीद सिदो-कान्हू की प्रतिमा(Sido Kanhu Statue) पर विधायक बसंत सोरेन ने माल्यार्पण किया. इस अवसर पर झामुमो के केंद्रीय महासचिव विजय कुमार सिंह सहित कई पार्टी कार्यकर्ता भी मौजूद थे. बाद में बसंत सोरेन ने कहा कि सभी का कर्तव्य है कि सिदो-कान्हू के बताए गए मार्ग पर चलें. उन्होंने कहा कि झारखंड की हेमंत सरकार राज्य को आगे ले जाने के लिए कृत संकल्पित है. तरह-तरह के विकास के कार्य हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि अपने चुनाव में जनता से जो वादे किए थे, उसे पूरा कर रहा हूं. इसके साथ ही विकास के कई काम किए जा रहे हैं.