दुमका: देवघर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर सरैयाहाट थाना के माथाकैशो मोड़ के पास सड़क हादसा में एक 8 बर्षीय बच्ची आरोही कुमारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वह भुड़कुड़िया गांव के उपेंद्र मंडल की बेटी थी. घटना के संबंध में बताया गया कि देवघर की ओर से आते समय दो ट्रक ओवरटेक कर रहे थे. इसी दौरान सड़क ट्रक की चपेट में सड़क किनारे पैदल चल रही बच्ची आ गई.
सड़क दुर्घटना में बच्ची की मौत, ग्रामीणों ने की ट्रक चालक की जमकर पिटाई - ट्रक चालक की पिटाई
दुमका के सरैयाहाट थाना के माथाकैशो गांव के पास ट्रक से कुचलकर एक बच्ची की मौत हो गई. उग्र ग्रामीणों ने ट्रक ड्राइवर और खलासी की जमकर पिटाई की. सरैयाहाट थाना पुलिस ने ग्रामीणों को किसी तरह समझा-बुझाकर ट्रक के ड्राइवर और खलासी को छुड़ाकर सीएससी सरैयाहाट पहुंचाया.
ये भी पढ़ें:कोरोना योद्धा: उप प्रमुख सरिता साव मानदेय की राशि से सेनेटाइज करा रही गांव, 12 हजार किया खर्च
दुर्घटना इतनी दर्दनाक थी कि बच्ची को कपड़े में समेट कर पुलिस थाना ले आयी. दुर्घटना के बाद उपस्थित ग्रामीणों ने ट्रक चालक की पिटाई शुरू कर दी. इस दौरान ट्रक के खलासी को भी चोट लगी. खबर मिलते ही थाना प्रभारी संजय जनक मुर्ति, सर्किल इंस्पेक्टर प्रभूनाथ सिंह, एसआई घटना स्थल पर पहुंचे, जहां भीड़ को को समझा बुझा कर ड्राइवर और खलासी को छुडा़कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरैयाहाट पहुंचाया गया. बता दें कि ट्रक हलदिया से कोयला लोडकर बिहार के दरभंगा जा रहा था.