झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

3 दिनों से लापता लड़की का कुएं में मिला शव, गांव के 3 युवकों पर हत्या का आरोप - दुमका पुलिस

दुमका के हंसडीहा थाना क्षेत्र में तीन दिन से लापता एक लड़की का शव गांव के बाहर एक कुएं से मिला है. मृत लड़की के पिता ने गांव के ही तीन युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस छानबीन में जुटी है.

लड़की का शव

By

Published : Jun 14, 2019, 10:54 AM IST

दुमका: हंसडीहा थाना क्षेत्र में तीन दिन से लापता एक किशोरी का शव गांव के बाहर एक कुएं से बरामद किया गया है. इस मामले में पुलिस ने मृतका के पिता के बयान के आधार पर तीन युवकों को हिरासत में ले लिया है. किशोरी शादी समारोह में देर रात तक शामिल थी और सुबह से वह घर वालों को नहीं मिली.


क्या है पूरा मामला
हंसडीहा थाना क्षेत्र में इस किशोरी की चचेरी बुआ की शादी तीन दिन पहले थी. शादी के सुबह लोगों ने पाया कि घर की एक लड़की लापता है. इन्होंने तीन दिन काफी खोजबीन की. वहीं पता चला कि गांव के बाहर के कुएं में एक लड़की का शव है.

गांव के युवकों पर आरोप
मृतका के पिता ने बताया कि शादी की रात पास गांव का रहने वाला युवक अमित ओझा उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़ किया था, जिसके बाद विवाद भी हुआ था. उसके साथ उसके दो दोस्त राजेश पातर और टिंकू मांझी भी थे. ऐसे में इन्हीं लोगों ने इसे मार डाला और शव को छिपाने के लिए उसे कुएं में डाल दिया.

ये भी पढ़ें-एक बार फिर सताएगा लोगों को गर्मी का सितम, अभी और गर्म होगा तापमान

क्या कहते हैं थाना प्रभारी
इस संबंध में हंसडीहा थाना प्रभारी अमित लकड़ा ने बताया कि मृतका के पिता के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही तीनों आरोपियों को देर रात हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details