झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

दुमका जेल में बंद गैंगस्टर अनिल शर्मा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज, रिमांड पर लेकर की जाएगी पूछताछ

दुमका के सेंट्रल जेल में बंद गैंगस्टर अनिल शर्मा के खिलाफ रंगदारी मांगने की प्राथमिकी दर्ज की गई है, जहां अनिल शर्मा के साथ डब्लू शर्मा भी जेल में बंद है. वहीं, पुलिस उन्हें रिमांड पर लेकर इस मामला में पूछताछ करेगी.

दुमका के सेंट्रल जेल

By

Published : Oct 1, 2019, 9:54 AM IST

दुमका: सेंट्रल जेल में बंद गैंगस्टर अनिल शर्मा के खिलाफ दुमका नगर थाना में रंगदारी मांगने की प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस मामले में अनिल का सहयोगी डब्लू शर्मा को भी आरोपी बनाया गया है.

दुमका नगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर देवव्रत पोद्दार ने बताया कि रांची से आए सीआईडी इंस्पेक्टर महेश्वर कुमार के बयान पर एक प्राथमिकी दर्ज करवाई गई. उन्होंने बताया कि दुमका सेंट्रल जेल में बंद अनिल शर्मा ने रांची में एक ठेका मैनेज करने के लिए डब्लू शर्मा को खबर भिजवाया था. इस मामले में डब्लू शर्मा को रांची में गिरफ्तार किया गया है.

ये भी देखें- दुमकाः दीवार गिरने से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

वहीं, डब्लू शर्मा ने अपनी संलिप्तता मानी और बताया कि दुमका जेल में बंद अनिल शर्मा ने रंगदारी मांगने की बात कही थी. उसी के आधार पर रांची सीआईडी की टीम दुमका पहुंची थी और सीआईडी इंस्पेक्टर ने अनिल शर्मा के खिलाफ रंगदारी मांगने का मामला नगर थाना में दर्ज करवाया है. नगर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया कि इस मामले के दोनों आरोपी अनिल शर्मा और डब्लू शर्मा जेल में ही है. जहां उन्हें रिमांड पर लेकर इस केस के संदर्भ में पूछताछ की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details