दुमका: जिले के जरमुंडी प्रखंड के उच्च विद्यालय जरमुंडी के शिक्षकों ने नई शुरुआत के तहत विद्यालय के पोषक क्षेत्रों में जाकर प्रोजेक्टर के माध्यम से बच्चों को शिक्षा दे रहे हैं. कोरोना संक्रमण के कारण पिछले 6 महीने से बंद पड़े स्कूलों के बच्चों की पढ़ाई जारी रखने के लिए स्थानीय स्तर पर शिक्षकों और समुदाय लगातार प्रयासरत हैं और बच्चों तक शिक्षा पहुंचाने के लिए तरह-तरह की तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं.
प्रोजेक्टर के माध्यम से शिक्षा
कोरोना संक्रमण के कारण पिछले 6 महीने से बंद पड़े स्कूलों के बच्चों की पढ़ाई जारी रखने के लिए स्थानीय स्तर पर शिक्षक और समुदाय लगातार प्रयास कर रहे हैं. बच्चों तक शिक्षा पहुंचाने के लिए तरह-तरह की तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है. इसी कड़ी में प्लस टू उच्च विद्यालय जरमुंडी में कक्षा 1 से 8 तक के प्रारंभिक स्तर के बच्चों के लिए पाठ्यक्रम को पूरा कराने के लिए शिक्षकों की ओर से सूचना और तकनीक का बेहतर उपयोग करते हुए प्रोजेक्टर के माध्यम से बच्चों को उनके घर के पास ही शिक्षा दी जा रही है.
पढ़ाई के प्रति ज्यादा उत्साह